/newsnation/media/media_files/2024/11/17/ugRthsj5QQ9PZFTIVsXW.jpg)
IND vs AUS (Image- Social Media)
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में शुरु हो रहा है. टीम इंडिया पहले टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं. सरफराज खान इंजर्ड हैं तो शुभमन गिल इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह उनकी जगह कप्तानी करेंगे. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग XI तय करना मुश्किल हो गया है. इसी बीच राहुल और एक युवा खिलाड़ी से जुड़ी बड़ी खबर आई है.
राहुल करेंगे पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में पारी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा ये एक बड़ी चिंता थी लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक केएल राहुल जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए राहुल को प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में राहुल एक अहम खिलाड़ी के रुप में उभरे हैं.
इस खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर मौका
शुभमन गिल इंजर्ड होकर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंगूठा टूट गया है. ऐसे में 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल को टीम में शामिल करते हुए तीसरे नंबर पर मौका दिया जा सकता है. पड्डिकल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. 1 टेस्ट की 1 पारी में उन्होंने 65 रन बनाए थे.
🚨 DEVDUTT PADIKKAL IS LIKELY TO BAT AT NO.3 FOR INDIA IN FIRST TEST vs AUSTRALIA IN BGT...!!!! 🚨 (Kushan Sarkar). pic.twitter.com/7MejGZ54Qn
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 17, 2024
भारत के लिए सीरीज बेहद अहम
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की राह मुश्किल कर दी है. अब अगर टीम इंडिया को फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराना होगा जो काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: "कुछ शर्म बची है तो...", लाइव मैच में बाबर आजम के सामने ही फैंस ने की उनकी बेइज्जती, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 70 लाख में CSK के लिए 3 सीजन खेला, मेगा ऑक्शन में इस स्पिनर पर RCB और PBKS करेगी करोड़ों की बारिश