IND vs AUS: पर्थ के बाद मिशन एडिलेट पर टीम इंडिया, जानें कितनी तारीख से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेट में खेला जाएगा. जानते हैं मैच कब शुरू होगा.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेट में खेला जाएगा. जानते हैं मैच कब शुरू होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia 2nd test date and time

india vs australia 2nd test date and time

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 238 रनों से बड़ी जीत हासिल की. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में खेला जाएगा. आइए आपको इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं.

Advertisment

कब शुरू होगा एडिलेट टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में खेला जाएगा. ये मैच 6-10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

कितने बजे से देख सकेंगे लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पर्थ टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 पर शुरू हुआ था. वहीं, अब एडिलेट ओवल में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

भारत के पास है 1-0 की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. जहां, भारतीय टीम ने 295 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही BGT में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में खेला जाएगा, जहां एक बार फिर टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में बढ़त को और बढ़ाना चाहेगी.

रोहित शर्मा की होगी वापसी

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. यानी अब दूसरे टेस्ट में हिटमैन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं, प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. आपको बता दें, एडिलेट टेस्ट ये डे-नाइट टेस्ट होने वाला है यानी चैलेंज काफी ज्यादा होंगे.

एडिलेट टेस्ट मैच से पहले कैनबरा में इंडिया ए और प्राइम मिन्स्टर इलेवन के बीच 2 डे वॉर्म अप मैच खेला जाएगा, जो 30 नवंबर से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया

ये भी पढ़ें: Pat Cummins: भारत से हारने के बाद तिलमिलाए पैट कमिंस ने दिया बयान, बोले- अब बात करनी पड़ेगी...

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment