IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी, तो सोशल मीडिया पर आ गई फनी मीम्स की बाढ़
ट्रेन में चोरी नहीं बल्कि इसलिए जंजीर से बांधते हैं जग, आपको क्या लगा था?
पाकिस्तान हॉकी टीम एशिया कप के लिए आ सकती है भारत : खेल मंत्रालय सूत्र
हिमाचल के सराज विधानसभा क्षेत्र में भीषण त्रासदी से सब तबाह, बचाव कार्य अपर्याप्त : जयराम ठाकुर
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 से नट साइवर ब्रंट बाहर, टैमी ब्यूमोंट को इंग्लैंड की कप्तानी
IND vs ENG: दोहरा शतक लगाकर बर्मिंघम में दहाडे़ शुभमन गिल, क्लासी सेलिब्रेशन हुआ वायरल
घाना में दिखी भारत की संस्कृति की झलक, भारतीय पोशाक में नजर आए अफ्रीकी सांसद
नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की रिपोर्ट को सरकार गंभीरता से लेगी : संजय शिरसाट
भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी

Pat Cummins: भारत से हारने के बाद तिलमिलाए पैट कमिंस ने दिया बयान, बोले- अब बात करनी पड़ेगी

Pat Cummins: भारत के हाथों पर्थ टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिए. आइए आपको बताते हैं उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या-क्या कहा.

Pat Cummins: भारत के हाथों पर्थ टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिए. आइए आपको बताते हैं उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
पैट कमिंस स्टेटमेंट

Pat Cummins

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आज निराशाजनक दिन है, क्योंकि पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पर्थ में मिली हार के साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम 0-1 से पिछड़ गई है. करारी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में क्या-क्या कहा.

Advertisment

क्या बोले पैट कमिंस?

भारत के हाथों पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. ये हार कंगारुओं को पचाने में वक्त तो लगेगा. हार के बाद कप्तान पैट कमिंस भी काफी निराश दिखे और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस बारे में बात करेंगे की आखिर वह मैच में क्या अलग कर सकते थे.

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस ने कहा, "हमें लगा कि इस मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी थी. हर कोई अच्छा खेल रहा था. यह उन खेलों में से एक है.. बहुत कुछ सही नहीं हुआ. यह ऐसा ही है. हार के बाद आप जल्दी से जल्दी लय में आना चाहते हैं. लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और एडिलेड में उतरेंगे."

"हमने खुद को कुछ अलग करने का मौका नहीं दिया. पहले दिन के आखिर में, अगर हम उस कंडीशन को संभाल लेते तो दूसरे दिन चीजें अलग होतीं. वहां (बल्लेबाजी में) बहुत अनुभव है. इस गर्मी में यह एक नमूना है. बहुत सारी बातचीत होगी, नेट्स में बहुत समय मिलेगा. इस बारे में बातचीत होगी कि हम क्या अलग कर सकते थे."

भारत ने दिया था 534 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन उसने कमाल की वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहली पारी में भारत 150 पर ही ऑलआउट हो गई थी. लेकिन, फिर भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई.

पहले तो ऑस्ट्रेलिया को 104 पर ऑलआउट किया और फिर दूसरी पारी में तो बल्लेबाज भी रंग में आ गए. जी हां, दूसरी पारी में भारत ने 487/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में कंगारू टीम 238 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने 295 रन से पर्थ टेस्ट को जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Pat Cummins india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस
      
Advertisment