/newsnation/media/media_files/2024/11/25/afNsex9rHllkFadM1Vac.jpg)
Pat Cummins
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आज निराशाजनक दिन है, क्योंकि पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पर्थ में मिली हार के साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम 0-1 से पिछड़ गई है. करारी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में क्या-क्या कहा.
क्या बोले पैट कमिंस?
भारत के हाथों पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. ये हार कंगारुओं को पचाने में वक्त तो लगेगा. हार के बाद कप्तान पैट कमिंस भी काफी निराश दिखे और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस बारे में बात करेंगे की आखिर वह मैच में क्या अलग कर सकते थे.
India take a 1-0 lead in the Border-Gavaskar Trophy after a huge win in Perth! #AUSvINDpic.twitter.com/PiCKJbFeih
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2024
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस ने कहा, "हमें लगा कि इस मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी थी. हर कोई अच्छा खेल रहा था. यह उन खेलों में से एक है.. बहुत कुछ सही नहीं हुआ. यह ऐसा ही है. हार के बाद आप जल्दी से जल्दी लय में आना चाहते हैं. लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और एडिलेड में उतरेंगे."
India take a 1-0 lead in the Border-Gavaskar Trophy after a huge win in Perth! #AUSvINDpic.twitter.com/PiCKJbFeih
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2024
"हमने खुद को कुछ अलग करने का मौका नहीं दिया. पहले दिन के आखिर में, अगर हम उस कंडीशन को संभाल लेते तो दूसरे दिन चीजें अलग होतीं. वहां (बल्लेबाजी में) बहुत अनुभव है. इस गर्मी में यह एक नमूना है. बहुत सारी बातचीत होगी, नेट्स में बहुत समय मिलेगा. इस बारे में बातचीत होगी कि हम क्या अलग कर सकते थे."
भारत ने दिया था 534 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन उसने कमाल की वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहली पारी में भारत 150 पर ही ऑलआउट हो गई थी. लेकिन, फिर भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! 💪 💪
This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvINDpic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
पहले तो ऑस्ट्रेलिया को 104 पर ऑलआउट किया और फिर दूसरी पारी में तो बल्लेबाज भी रंग में आ गए. जी हां, दूसरी पारी में भारत ने 487/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में कंगारू टीम 238 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने 295 रन से पर्थ टेस्ट को जीत लिया.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया