/newsnation/media/media_files/2024/12/20/VHnFhuqMhpKvfggcudNz.jpg)
Prithvi Shaw: नहीं जानते हो तो मत बोलो, पृथ्वी शॉ ने अब किसे हड़का दिया? (Image-Social )
Prithvi Shaw: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए अब घरेलू क्रिकेट खेलना भी मुश्किल लगने लगा है. रणजी ट्रॉफी के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी मुंबई की टीम में नहीं चुना गया है जिसके बाद उनके और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जंग छिड़ी हुई है. अब पृथ्वी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसकेे बाद विवाद और बढ़ सकता है.
पृथ्वी ने फिर उगला जहर
पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसके बाद फिर से वे विवाद में आ सकते हैं. शॉ ने लिखा है कि, अगर आप इसे पूरी तरह नहीं समझते हैं तो इस पर मत बोलिए. बहुत सारे लोगों के पास आधा फैक्ट और पूरे विचार होते हैं. अब पृथ्वी ने ये पोस्ट किसके लिए डाली है. ये स्पष्ट नहीं है लेकिन ये पोस्ट फिर से तूफान मचा सकता है.
Instagram story of Prithvi Shaw 🌟 pic.twitter.com/aD7MGVUGO6
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2024
MCA के खिलाफ दिया था बयान
विजय हजारे ट्रॉफी में जब पृथ्वी शॉ का चयन मुंबई टीम के लिए नहीं किया गया तो उन्होंने अपने लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े साझा करते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर निशाना साधा था और बाउंस बैक करने की बात कही थी. बता दें कि शॉ ने लिस्ट ए क्रिकेट में 65 मैचों की 65 पारियों में 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 55.72 की औसत से 3399 रन बनाए हैं.
MCA ने दिया था जवाब
पृथ्वी शॉ के सोशल मीडिया पर आंकड़े के साथ साझा किए गए पोस्ट का मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जवाब दिया था और विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने का कारण बताया था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में लिखा है कि, 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पृथ्वी शॉ लगातार ट्रेनिंग सेशन से बाहर रहा करते थे. वे रात भर टीम होटल से बाहर रहते थे और सुबह 6 बजे होटल आते थे. उनके बारे में ये खबर कई स्त्रोत से मिली है. हम उनके साथ कोई फेवर नहीं कर सकते. हम उनके दुश्मन नहीं हैं बल्कि वे खुद अपने दुश्मन हैं.'
An MCA official said, "Prithvi Shaw missed training sessions regularly during SMAT as he would enter the hotel at 6am after being out at night. Everyone has given him the inputs, we can't babysit him. No one is Shaw's enemy, he is his own enemy". (To PTI) pic.twitter.com/eBKFjkDlqC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2025: IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा, टॉप पर नहीं है गेल या एबी