Hardik Pandya: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के चौथे मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक अपने दिल की बातें कहते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में भी बताया है, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि हार्दिक ने क्या-क्या कहा...
क्या बोले Hardik Pandya?
पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच मं हार्दिक पांड्या ने छोटी लेकिन फुल एंटरटेनमेंट वाली पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से सिर्फ 30 गेंदों में 54 रन बनाए. जाहिर तौर पर हार्दिक की इस तूफानी पारी को फैंस ने खूब इंज्वॉय किया. अब बीसीसीआई ने पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दिल की बात कहते दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'जब फैंस आते हैं. जब वे नारेबाजी करते हैं तो उससे काफी मोटिवेशन मिलता है और मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मुझे उस गेम से बहुत प्यार है. ये मेरी लाइफ रही है और ये मेरी प्राथमिकता भी है. यह मेरा पहला प्यार है. गेम ज्यादा इंतजार नहीं करता है. ये तो आप भी जानते हैं कि आपके पहले प्यार की हमेशा दिल में जगह होती है.'
फैंस का पैसा हो वसूल
हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिनकी तूफानी बैटिंग को फैंस खूब इंज्वॉय करते हैं. पुणे में मैच देखने आए दर्शक भी खूब मनोरंजित हुए. पांड्या ने आगे कहा, 'इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है. मैं इस खेल के प्रति हमेशा ईमानदार और वफादार रहना चाहता हूं. मुझे दर्शकों को एंटरटेन करना बहुत पसंद है और मैं ये पक्का करने की कोशिश करता हूं कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है वो पूरी तरह से वसूल हो.'
2 फरवरी को है अगला मैच
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर मेजबान टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा-विराट कोहली सहित तमाम बड़े प्लेयर्स की टीम में वापसी होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 10 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: जीतने के बाद भी खुश नही हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, जानें क्या है वजह