Harbhajan Singh Predicts 4 semifinalists of Champions Trophy 2025: अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत को खिताबी जीत के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन 4 टीमों के नाम चुने हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. तो आइए आपको भी बताते हैं कि उनके हिसाब से वो चार टीमें कौन सी रहने वाली हैं...
Harbhajan Singh ने चुनी सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. इस बीच तमाम क्रिकेटर्स टूर्नामेंट की विजेता, फाइनलिस्ट और सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नामों की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में जब Harbhajan Singh से अपकमिंग मेगा इवेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भारत को चुना.
भज्जी ने कहा, 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और भारत.. मगर आप पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ऐसी प्रतियोगिताओं से बाहर नहीं रख सकते. इसलिए मेरे हिसाब से ये चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें होंगी.'
रोहित शर्मा के हाथ में है कप्तानी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं. एक बार फिर 140 करोड़ भारतवासी खिताबी जीत की उम्मीद करेंगे. आपको बता दें, पिछली बार 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था.
Champions Trophy 2025 में भारत का शेड्यूल
20 फरवरी, बांग्लादेश Vs भारत, दुबई
23 फरवरी, पाकिस्तान Vs भारत, दुबई
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम Vs , दुबई
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: युवराज सिंह से गौतम गंभीर तक.... क्रिकेटर्स ने इस तरह दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'मैं अपना फोकस खो देता हूं...', बल्लेबाजी को लेकर ये क्या बोल गए शुभमन गिल, हर कोई है हैरान