D Gukesh Price Money: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले डी गुकेश का नाम पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बना हुआ है. 18 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया. इसे जीतने के बाद गुकेश को प्राइज मनी के रूप में 11.03 करोड़ रुपये मिले. लेकिन, क्या आपको पता है कि इस प्राइज मनी के पूरे पैसे गुकेश को नहीं मिलेंगे, क्योंकि सरकार इसपर टैक्स लगाएगी. आइए जानते हैं कि टैक्स कटने के बाद गुकेश के हाथ में कितने पैसे आएंगे.
D Gukesh की प्राइज मनी से कटेगा मोटा टैक्स
भारतीय स्टार चेस चैंपियन गुकेश ने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और इतिहास रच दिया. चैंपियन बनने पर गुकेश को बंपर प्राइज मनी मिली. लेकिन इस बीच एक खबर आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की डी गुकेश की प्राइज मनी से 42.5 प्रतिशत पैसे टैक्स के रूप में सरकार ले लेगी.
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर डी गुकेश को 13 लाख डॉलर यानी करीब 11.03 करोड़ रुपये मिले थे. अब इसमें से करीब 5 करोड़ रुपये कट जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स के रूप में गुकेश की प्राइज मनी से करीब 4.67 करोड़ रुपये में कटेंगे. यानी उन्हें 6 करोड़ रुपये के करीब पैसे मिलेंगे.
क्या है सरकार का नियम?
सोशल मीडिया पर फैंस गुकेश की प्राइज मनी से टैक्स कटने वाली बात को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब खिलाड़ी को सरकार या उस स्पोर्ट्स यूनियन की तरफ से कोई पैसा मिलता है तो उस पर टैक्स नहीं देना होता है, लेकिन किसी टूर्नामेंट के जीतने पर खिलाड़ी को, जो प्राइज मनी मिलती है, उस पर सरकार टैक्स लेती है. इसलिए गुकेश को चैंपियनशिप जीतने पर मिलनी वाली प्राइज मनी पर टैक्स देना होगा.
गुकेश ने मारी बाजी
चीन के डिंग इस मैच को टाईब्रेकर तक ले जाना चाह रहे थे, लेकिन आखिरी में गुकेश डी ने जीत का रास्ता खोच लिया. गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 18वें विश्व चैंपियन और सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने. गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया. इससे पहले 13वां गेम ड्रॉ रहा था.
ये भी पढ़ें: Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज