Gautam Gambhir: रोहित-विराट नहीं इस खिलाड़ी को एक्स फैक्टर मानते हैं गौतम गंभीर, दिया ये बयान

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज खत्म होने के बाद एक्स फैक्टर प्लेयर के बारे में बात की. आइए बताते हैं उन्होंने एक्स फैक्टर किसे बताया.

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज खत्म होने के बाद एक्स फैक्टर प्लेयर के बारे में बात की. आइए बताते हैं उन्होंने एक्स फैक्टर किसे बताया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gautam Gambhir press confrence

Gautam Gambhir press confrence Photograph: (Social media)

Gautam Gambhir: भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में हराकर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये भारत की बड़ी जीत है, जो उसे आत्मविश्वास देगी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हेड कोच गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी को एक्स फैक्टर बताया, लेकिन वो प्लेयर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और ही है.

एक्स फैक्टर हो सकते हैं साबित

Advertisment

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, क्योंकि वाकई उनका सामना करना आसान नहीं होता है. वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में अचानक शामिल किया गया था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में भी उन्हें जोड़ लिया गया है.

Gautam Gambhir ने चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए कहा, 'देखिए, उन्हें खिलाने का सिर्फ एक कारण यह था कि हम मिडिल ओवरों में एक और विकेट लेने का विकल्प चाहते थे. हम ये अच्छी तरह जानते हैं कि वरुण क्या कर सकते हैं और जानते हैं कि वरुण कई टीमों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं, जिन्होंने अब तक उनका सामना नहीं किया है. वह एक एक्स-फैक्टर भी हो सकते हैं.'

यशस्वी की जगह क्यों किया वरुण चक्रवर्ती को शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है. सिलेक्टर्स के इस फैसले ने सभी को चौंकाया. लेकिन, अब हेड कोच गंभीर ने इस पर भी बात की है और उस वजह के बारे में बताया कि आखिर चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल क्यों किया गया.

Gautam Gambhir ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वो शुरुआत करेगा, लेकिन एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप होना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह वाकई में बीच में विकेट चटका सकता है, तो ये हमेशा हमारे फेवर में होगा और यह एक कारण था. वरना, हम जानते हैं कि यशस्वी के पास एक शानदार भविष्य है. यह सिर्फ इतना है कि हम केवल 15 ही चुन सकते हैं.'

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'हमें एक शानदार टीम ने हराया', हारने के बाद टीम इंडिया की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए जोस बटलर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng gautam gambhir गौतम गंभीर Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Advertisment