PV Sindhu Wedding: उदयपुर के शाही महल में हुई पीवी सिंधु की शादी, पहना ये खास तरह का लिबास

PV Sindhu Wedding: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी आज यानी 23 दिसंबर को हो गई है. इसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pv-sindhu--venkatta-datta-sai wedding photo

PV Sindhu Wedding Photo

PV Sindhu Wedding Photo: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंधन गई हैं. उदयपुर के ए शादी महल में उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लिए हैं. पीवी और वेंकट की शादी में कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे. उन्होंने अपनी शादी में लहंगा नहीं बल्कि गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वाकई उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है. हालांकि, अभी फैंस को उनकी शादी की सारी तस्वीरों के आने का इंतजार है.

Advertisment

PV Sindhu ने रचाई शादी

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी की तस्वीरें अभी उन्होंने खुद शेयर नहीं की हैं. बल्कि उनकी शादी में जोड़े को आशिर्वाद देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें जोड़े का लुक सामने आ गया है. इस फोटो में देखकर पता चलता है कि पीवी सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में पहना है. वहीं उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की और वह प्रॉपर साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं.

24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

पीवी सिंधु और वेंकट ने 22 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. ये एक प्राइवेट फंक्शन था, जिसमें उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स सहित कई बड़े नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी पहुंचे. मगर, शादी को काफी घंटे बीत चुके हैं, मगर इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. ऐसा लगता है की फैंस को इनका लुक देखने के लिए अभी काफी इंतजार करना होगा. जबकि कुछ ही दिन पहले सिंधु ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

आपको बता दें, सिंधु की ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर के 3 अलग-अलग महलों को बुक किया गया. इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदीर को बुक किया गया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज

sports news in hindi cricket news in hindi पीवी सिंधू PV Sindhu
      
Advertisment