New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/08/Jud9ipqmRN3sHr0TuxJY.jpg)
Travis Head -Mohammed Siraj (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Travis Head -Mohammed Siraj (Image- Social Media)
Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया टेस्ट तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. पिंक बॉल से खेले गए इस डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर पूरी तरह से भारी पड़ी और 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की. 5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच के बाद दोनों ही टीमें अब 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था. एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का विवाद सुर्खियों में रहा जो अब मैच के साथ ही समाप्त हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाए थे. इस दौरान वे काफी आक्रामक रहे और 17 चौके और 4 छक्के लगाए थे. मोहम्मद सिराज ने जिस ओवर में उन्हें आउट किया उस ओवर में भी वे चौका और छक्का लगा चुके थे. सिराज ने उन्हें एक फुल लेंथ स्लोअर बोल्ड किया. बोल्ड होने के बाद जब हेड पेवेलियन लौट रहे थे तको उनके और सिराज के बीच जोरदार बहस हुई थी.
हेड और सिराज के विवाद की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो दोनों की तरफ से प्रतिक्रिया आई. हेड ने कहा कि, मैंने बोल्ड होने के बाद सिराज को उनकी गेंद के लिए तारीफ की थी लेकिन वे मेरी बात नहीं समझ पाए थे. वहीं सिराज ने कहा कि आउट होने के बाद हेड के शब्द सम्मानजनक नहीं थे इसी का परिणाम उनका कड़ा रिएक्शन था.
बहरहाल, मैच की पहली पारी के दौरान हुई गलतफहमी को दोनों खिलाड़ियों ने दूर कर लिया है और वे विवाद को पीछे छोड़ चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिराज और हेड काफी आराम से एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हेड का बयान भी आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'सिराज मेरे पास आए और कहा कि थोड़ी गलतफहमी थी. हमें आगे बढ़ना चाहिए. हमें इतने अच्छे सप्ताह को बर्बाद नहीं करना चाहिए. मैं और सिराज अच्छे लोग हैंऔर हम विवाद छोड़ जल्द आगे बढ़ जाएंगे.'
Travis Head: "I swear I said well bowled."
— Sameer Allana (@HitmanCricket) December 8, 2024
Mohammed Siraj: "I also said well batted."
Travis Head: "Cool."pic.twitter.com/ODqRhHo2Eh
ये भी पढ़ें- Joe Root: डर था ही नहीं, शतक पूरा करने के लिए जो रुट ने खेला अजीबोगरीब शॉट, शायद ही कोई लेगा ऐसा रिस्क, देखें Video
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सुबह 5.50 बजे से शुरू हो जाएगा तीसरा टेस्ट, जानें कितनी तारीख से होगी शुरुआत?