IND vs ENG: 'ये डेस्टिनी थी', जीतकर ये क्या बोले गए बेन स्टोक्स, भारतीय फैंस को रास नहीं आएगा कप्तान का बयान

IND vs ENG: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में मात देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जो बयान दिया, वाकई वो भारतीय फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.

IND vs ENG: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में मात देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जो बयान दिया, वाकई वो भारतीय फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ben stokes post match statement says Written in the stars for mohammed siraj wicket at lords test IND VS ENG

ben stokes post match statement says Written in the stars for mohammed siraj wicket at lords test IND VS ENG Photograph: (social media)

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड ने एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही मेजबानों ने 2-1 से सीरीज में बढ़त भी बना ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया, जिसने फैंस को खूब रोमांचित किया. वहीं, भारत का 10वां विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा, जिसे खुद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी डेस्टिनी मानते हैं. आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने क्या-क्या कहा.

ऋषभ पंत का रन आउट था मैच टर्निंग प्वॉइंट

Advertisment

लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक रहा, जो कभी भारत की ओर झुकता दिखा, तो कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी हुआ. हालांकि, आखिर में इंग्लैंड ने बाजी मारी और 22 रन से मैच जीत लिया. मैच खत्म होने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि मैच का टर्निंग प्वॉइंट ऋषभ पंत का विकेट रहा. 

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने कहा, 'स्पैल के बीच में मैं काफी एक्साइटेड था. 'एक्स्ट्रा कवर पर फील्डिंग करते हुए गेंद मेरे पास आई तो मैंने ऋषभ को हिचकिचाते हुए देखा. जब आप गेंद फेंकते हैं और जानते हैं कि वह स्टंप्स पर लगेगी तो यह एक बेहतरीन एहसास होता है.'

बशीर का आखिरी विकेट लेना डेस्टिनी थी

भारत का 10वां विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा. सिराज ने शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड कर लिया था, लेकिन गेंद लुढ़कते हुए स्टंप पर लगी और भारत की उम्मीद खत्म हो गईं. खुद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बशीर के इस विकेट को डेस्टिनी बताया. 

स्टोक्स ने आगे कहा, 'मैं कुछ बहुत ही बुरे दौर से गुजरा हूं, लेकिन अगर अपने देश को टेस्ट मैच में जीत दिलाने से आपको खुशी नहीं मिलती तो मुझे नहीं पता कि किस चीज से मिलती है. बशीर का आखिरी विकेट लेना तो मानो नियती थी.'

अब क्या करना चाहते हैं बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट आखिरी सेशन तक पहुंचा और रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में वाकई दोनों टीमों ने अपना सब कुछ झोंक दिया था. ऐसे में अब थकान दूर करने के लिए बेन स्टोक्स ने बताया कि वह क्या करना चाहते हैं. स्टोक्स ने कहा, 'दो बहुत अच्छी टीमें आमने-सामने हैं. झूठ नहीं बोलूंगा, चार दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहता हूं.'

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज कैसे हुए थे आउट, खूब वायरल हो रहा उनके विकेट का वीडियो, आपने देखा या नहीं

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका अहम गेंदबाज

भारत-इंग्लैंड मोहम्मद सिराज बेन स्टोक्स cricket news in hindi sports news in hindi ben-stokes india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment