/newsnation/media/media_files/2025/02/03/LBKvUHtyygupS9Bp89In.jpg)
MS Dhoni
MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मिजाज काफी अलग है. वह दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह सोशेबाजी से दूर रहना पसंद करते हैं. उन्हें लेकर एक बात काफी फेमस है कि वो अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से लोगों को उनसे कॉन्टैक्ट करने में भी मुश्किल होती है. अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक पॉडकास्ट में बात की है.
धोनी नहीं रखते अपने पास मोबाइल फोन
कई क्रिकेटर्स ये कह चुके हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जब तक क्रिकेट के मैदान पर रहते हैं, तब तक सबके टच में रहते हैं, लेकिन जब वह ऑफ फील्ड होते हैं, तो उनसे कॉन्टैक्ट करना भी मुश्किल हो जाता है. चूंकि, वह अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखते. अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
Rajeev Shukla explains why MS Dhoni is not active on Social Media 🔥 pic.twitter.com/3jszVeFVdT
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) February 2, 2025
एक पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि धोनी समाज से इतने छिपे हुए क्यों रहते हैं? इस पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा, 'ये उनका नेचर है. वह मोबाइल फोन ही नहीं रखते अपने पास. यहां तक कि बीसीसीआई सिलेक्टर्स को बड़ी तकलीफ होती थी कि कैसे अप्रोच करें उनको. उनको कैसे बताएं कि उनका सिलेक्शन हुआ और कहां जाना है, क्या करना है, क्योंकि वो कभी अपने पास मोबाइल नहीं रखते.'
बकवास नहीं करते माही
महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया यूज नहीं करते. सोचने वाली बात है की आज के दौर में जहां से क्रिकेटर्स करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, वहां माही सोशल मीडिया पर एक्टिव ही नहीं हैं. साल-दो साल में वह एक-दो पोस्ट कर देते हैं. इससे पता चलता है कि वह काफी रिजर्व रहते हैं.
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, 'यह उनका स्वभाव है. मैंने देखा है कि वह थोड़े सिद्धांतवादी हैं. वो जो भी कमिटमेंट करते हैं, उसे वह गंभीरता से लेते हैं. उनके अंदर कोई छिछोरापन या हल्कापन नहीं है. वह बकवास की बातें नहीं करते.'
भारत को दिलाईं 3 ICC ट्रॉफी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वह दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके धोनी आईपीएल 2025 में 4 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'मैंने बहुत क्रिकेट देखा है लेकिन उसके जैसा', अभिषेक शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए जोस बटलर
ये भी पढ़ें: Cash Reward For Women's Indian Team: युवा महिला टीम इंडिया के लिए हुआ ईनाम का ऐलान, जानें कितने करोड़ देगा BCCI