Cash Reward For Women's Indian Team: मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत की लड़कियों ने ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर युवा टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए कैश रिवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि बोर्ड महिला टीम को कितने करोड़ रुपये ईनाम के रूप में देने वाला है.
BCCI देगा ईनाम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वुमेन्स अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली युवा भारतीय टीम के लिए ईनाम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि इस टीम को 5 करोड़ रुपये कैश रिवॉर्ड के रूप में दिए जाएंगे.
एक्स पर लिखा- बीसीसीआई ने लगातार टी20 विश्व कप की जीत के लिए भारतीय टीम को महिला U19 टीम को बधाई दी, मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजेता टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के कैश रिवॉर्ड की घोषणा की.
भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
वुमेन्स अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 83 रनों का टारगेट सेट किया. इस लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने आसानी से हासिल किया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ युवा महिला टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया.
लगातार दूसरी बार जीती ट्रॉफी
भारत ने वुमेन्स अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. पिछली बार भारत की युवा टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: वुमेन्स T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी टीम इंडिया, लगातार दूसरी बार जीती ये ट्रॉफी