IND vs AUS: भारत को रहना होगा सावधान, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में किए हैं 2 खतरनाक बदलाव

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अगले मैच में कंगारू टीम 2 बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Australia playing 11 for mcg test

Australia Playing -11 For Boxing Day Test

Australia Playing -11 For Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है. मैच से एक दिन पहले मेजबान कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

Advertisment

सैम कोंस्टास करेंगे डेब्यू

भारत के साथ मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. MCG टेस्ट मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास डेब्यू करने वाले हैं. असल में, शुरुआती 3 मैचों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी की जगह पर सैम खेलेंगे. डेब्यू करने के साथ ही सैम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे.

आपको बता दें, मेलबर्न टेस्ट में स्कॉट बोलैंड प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं. वह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह लेंगे, जो फिटनेस संबंधी कारणों से सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ट्रेविस हेड हुए फिट

IND vs AUS के बीच होने वाले अगले मैच की प्लेइंग इलेवन के ऐलान के साथ ही ये क्लीयर हो चुका है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड फिट हो चुके हैं और एक्शन में नजर आएंगे. इस सीरीज में पिछली 5 पारियों में हेड ने 81.80 के औसत से 409 रन बनाए हैं. 

पिछले टेस्ट मैच के बाद खबरें आ रही थीं कि हेड फिट नहीं हैं और अगला मैच मिस कर सकते हैं. मगर, उन खबरों का अब कोई मतलब नहीं है, क्योंकि कप्तान साहब ने साफ कर दिया है कि हेड खेलेंगे.

ऐसी होगी चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की इन 3 कमियों का फायदा उठाएंगी दूसरी टीमें, ऑक्शन में हुई हैं गलतियां

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास हैं 3 सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, हारा हुआ मैच जिताने में तीनों हैं माहिर

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैसी रहेगी चौथे टेस्ट मैच की पिच? बल्लेबाज या गेंदबाज, MCG में जानें किसे मिलेगी मदद

cricket news in hindi sports news in hindi Pat Cummins ind-vs-aus Australia Playing-11 भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment