Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने असंभव को संभव कर दिखाया और टीम इंडिया को एक यादगार जीत दिलाई. पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 150 पर ही ऑलआउट हो गई थी. लेकिन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने वहां से भारत की वापसी कराई. टीम इंडिया ने 235 रन से पहला टेस्ट जीत लिया है. अब मैच खत्म होने के बाद कैप्टन बुमराह ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी टीम की वापसी कराई.
क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. इस जीत के बाद वह थोड़े इमोशल नजर आए और पोस्ट मैच प्रेजेंशन में दिल की बातें कहीं. उन्होंने अपने बेटे और पत्नी का जिक्र भी किया. बूम-बूम ने कहा,
"मेरा बेटा और पत्नी भी यहां हैं. मैं उनके साथ जश्न मनाऊंगा. बेशक वह बहुत छोटा है, लेकिन जब वह बड़ा होगा तो मैं उसे कई कहानियाँ सुनाऊंगा. मैं उसे बता सकता हूँ कि जब भारत ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी, तब वह स्टैंड में था."
जसप्रीत बुमराह की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली को उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म देखा ही नहीं था.
मैच खत्म होने के बाद कहा, "शुरुआत से बहुत खुश हूं. पहली पारी में हम प्रेशर में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया उस पर गर्व है. 2018 में यहां खेला था. मुझे याद है कि जब आप यहां से शुरुआत करते हैं, तो विकेट थोड़ा नरम होता है और फिर यह तेज और तेज होता जाता है. उस अनुभव पर भरोसा कर रहा था. यह विकेट पिछले वाले से थोड़ा कम मसालेदार था."
"हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपनी काबिलियत पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था. किसी दिए गए दिन, अनुभव मायने रखता है, लेकिन अगर आपको विश्वास है तो आप कुछ खास कर सकते हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. यह शायद उनकी बेस्ट टेस्ट पारी थी. उन्होंने गेंद को छोड़ दिया. उनका नैचुरल गेम अटैकिंग है, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा और लंबे समय तक खेला."
"विराट कोहली के बारे में बुमराह ने कहा, विराट के बारे में मैं यही कहूंगा कि मैंने उन्हें बिल्कुल भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा. चुनौतीपूर्ण विकेटों पर यह तय करना मुश्किल होता है कि कोई बल्लेबाज फॉर्म में है या नहीं. वह नेट्स में अच्छा दिख रहा था. हमेशा क्राउड से मिलने वाले सपोर्ट का आनंद लेता हूं."
बुमराह को मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अपनी तेजतर्रार बॉलिंग से कंगारुओं को चारों खाने चित्त कर दिए. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीत लिया है. उन्होंने 8 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ के बाद मिशन एडिलेट पर टीम इंडिया, जानें कितनी तारीख से शुरू होगा दूसरा टेस्ट