Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी ज्यादा आकर्षक होगी, क्योंकि इसमें कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सभी की नजरें रहने वाली हैं. कहीं ना कहीं इस प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करके वह टीम में वापस अपनी जगह हासिल करना चाहेंगे.
Vijay Hazare Trophy में प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में पहला नाम अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का आता है. विजय हजारे ट्रॉफी में वह मुंबई क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं. अय्यर फिलहाल कमाल की फॉर्म में भी है. हाल ही में उनकी कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते हुए केवल 55 गेंदों पर नाबाद 114 रन भी जड़े थे. इस पारी में अय्यर ने 5 चौके और 10 छक्के लगाए. आने वाले मैचों में भी अगर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ऐसा ही देखने को मिला तो ये भारतीय टीम के लिए भी अच्छा संकेत होगा.
अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी और अय्यर की फॉर्म भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकती है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने लगभग 189 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 345 रन बनाए थे.
रजत पाटीदार
लिस्ट में अगला नाम मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान रजत पाटीदार का आता है. घरेलू क्रिकेट में पाटीदार का बल्ला हमेशा आग उगलता हुआ नजर आता है. पिछले काफी समय से तो उन्होंने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी का भी लोहा मनवाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रजत ने अपनी कप्तानी वाली मध्यप्रदेश की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बनकर भी सामने आए थे.
रजत पाटीदार ने 10 मैचों में 186.08 के स्ट्राइक रेट और 61.14 की औसत के साथ कुल 428 रन बनाए थे. अगर विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी ऐसी ही फॉर्म देखने को मिली थी, सेलेक्टर्स को उनके बारे में विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा. पाटीदार ने भारत के लिए अबतक एक ही वनडे मैच खेला है और 22 रन बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जमकर पैसों की बारिश की. कोलकाता ने ऑक्शन में अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा. मुश्ताक अली ट्रॉफी में वेंकटेश ने बल्ले और गेंद से काफी दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 163.30 के स्ट्राइक रेट और 56.75 की शानदार औसत से कुल 227 रन जोड़े थे.
वेंकटेश मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और मध्यगति की गेंदबाजी. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद 18 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी निकाला था. अगर आने वाले मैचों में भी उन्होंने बतौर हरमनमौला खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किया तो चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट भी मिल सकता है.
क्रुणाल पांड्या
लिस्ट में अगला नाम बड़ौदा टीम के कप्तान और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का आता है. आईपीएल 2025 में इस बार पर आरसीबी की जर्सी में नजर आने वाले हैं. घेरलू क्रिकेट में भी पिछले काफी समय से उन्होंने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने एक कप्तान के रूप में 136 रन बनाने के अलावा 6.77 की इकॉनोमी रेट से कुल 8 विकेट भी लिए थे.
क्रुणाल टॉप-ऑर्डर से लेकर फिनिशर तक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह एक बढ़िया स्पिन गेंदबाज भी है. पांड्या के पास क्रिकेट के खेल की बेहतर समझ है जो आने वाले समय में आरसीबी के भी बहुत काम आ सकती है. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
तिलक वर्मा
लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का आता है. तिलक दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार 3 पारियों में शतक ठोका है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 65.40 की औसत और लगभग 170 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ कुल 327 रन बनाए थे.
विजय हजारे ट्रॉफी में भी हैदराबाद क्रिकेट टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की आस रहेगी. बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए बाएं हाथ के खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है. मुंबई ने तिलक को 8 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज