logo-image

सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, विराट कोहली ने कहा- हमेशा मेरे हीरो रहेंगे

सचिन ने साल 2012 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा की थी।

Updated on: 24 Apr 2017, 03:04 PM

नई दिल्ली:

हम जब भी इंडिया का कोई क्रिकेट मैच देखते हैं तो स्टेडियम में एक चीज बहुत मिस करते हैं और वो है- सचिन...सचिन..। एक वक्त था, जब इस गूंज से पूरा स्टेडियम जोश से भर जाता था। भले ही सचिन ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी सभी के दिलों में बसते हैं।

सचिन ने साल 2012 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा की थी। साल 2013 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने क्रिकेट से पूरी तरह से अलग होने का ऐलान कर दिया था।

24 अप्रैल को सचिन 44 साल के हो गए हैं। आज पूरा देश उन्हें बधाईयां दे रहा है। फनी ट्वीट्स के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अलग अंदाज में सचिन को शुभकामनाएं दी हैं। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें सचिन तेंदुलकर सो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, आप भी पढ़ें

वीरेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'एक दुर्लभ मौका..जब कोई अपराध कर सकता है क्योंकि भगवान सो रहे हैं..। एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है।'

 

A rare occasion when one could have committed a crime,God ji sleeping.To a man who could stop time in India, #happybirthdaysachin

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on Apr 23, 2017 at 9:23pm PDT

 

#truehappiess #memorieswithsachin #happybirthdaysachin

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on Apr 24, 2017 at 1:54am PDT

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन को विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पाजी.. आपकी जिंदगी में और खुशियां और शांति मिले..हमेशा मेरे क्रिकेट हीरो रहेंगे..।'

टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने भी सचिन को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.. 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। मैं लकी हूं कि आपके साथ खेलने का मौका मिला।' 

ये भी पढ़ें: 'हसीना' की जिंदगी के 40 साल..सामने आया श्रद्धा कपूर के दो दमदार लुक्स

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिकेट के भगवान और भारत रत्न सचिन को जन्मदिन की बधाई.. #HappyBirthdaySachin'

सुरेश रैना ने लिखा, 'मास्टर-ब्लास्टर सचिन का जन्मदिन खुशियों से भरा हुआ हो..आपकी जिंदगी दिन-ब-दिन और चमकती रहे..।'

सचिन की फिल्म रिलीज को तैयार

गौरतलब है कि सचिन की आने वाली फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के महान क्रिकेटर बनने की कहानी है। फिल्म को तैयार करने में लगभग तीन साल का समय लगा। इस फिल्म को दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में 26 मई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक लंदन के फ़िल्मकार जेम्स एर्स्किन है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)