logo-image

ICC Awards में अपने नाम का डंका बजाने के बाद जानें क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि जहां एक ओर पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है वहीं मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहा हूं. इस अवॉर्ड का मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.'

Updated on: 22 Jan 2019, 01:32 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी-ICC) के वार्षिक पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बोलबाला रहा जहां उन्हें साल की टेस्ट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) टीमों का कप्तान घोषित करने के साथ ही सभी प्रारूपों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अवार्ड मिलने के बाद कहा,' यह वह पुरस्कार है जो आपको साल भर प्रदर्शन करने के बाद मिलता है और मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि मुझे यह अवॉर्ड लगातार दूसरे साल मिला है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि जहां एक ओर पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है वहीं मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहा हूं. इस अवॉर्ड का मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' आईसीसी (ICC)की ओर से वैश्विक स्तर पर इस अवॉर्ड के लिए चुना जाना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि आप जानते हैं कि इस स्तर पर दुनिया भर के खिलाड़ी खेल रहें है और अपने प्रदर्शन के जरिए इस अवॉर्ड को हासिल कर सकते हैं तो ऐसे में अगर आईसीसी (ICC)आपको और आपके प्रदर्शन को पहचान कर उसे सम्मानित करती है तो यह मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है.'

और पढ़ें: ICC Awards में छाया किंग कोहली का जलवा, पहली बार मिला टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि यह साल उनके लिए बहुत बेहतरीन रहा. इस साल मैं उस तरह का प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहा जिसकी वजह से टीम को जीत हासिल कर पाने में मदद हुई. जब आपका लक्ष्य साफ हो तो आपके प्रदर्शन में अपने आप सुधार आ जाता है और आंकड़े इस बात को साफ कर देते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2018 में अपने सबसे खास लम्हें के बारे में बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड और मेलबर्न में मिली जीत सबसे खास रही, क्योंकि इसी के चलते हम इतिहास को बदल पाने में कामयाब रहे.

इससे पहले आईसीसी (ICC) ने अपने एक बयान में कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) के 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है.’

और पढ़ें: ICC ने जारी की Team of the Year, Test और ODI दोनों के कप्तान बने विराट कोहली, बुमराह भी शामिल 

वर्ष की टेस्ट टीम में भारत की ओर से ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं वनडे टीम में कोहली और बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने जगह बनायी.

आईसीसी (ICC) वार्षिक पुरस्कारों में कोहली ने टेस्ट, एकदिवसीय और सभी प्रारूपों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता. वहीं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया.

आईसीसी (ICC) की 2018 की टेस्ट टीम (ICC Test Team of the Year 2018): टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (Virat Kohli) (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान).

और पढ़ें: IPL 2019: फिरकी के फेर में फंसेंगे खिलाड़ी, इस सीजन यह स्पिनर गेंदबाज मचाएंगे धमाल 

आईसीसी (ICC) की 2018 की वनडे टीम (ICC ODI Team of the Year 2018): रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (Virat Kohli) (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत).