logo-image

वनडे में 'शतकवीर' कोहली के आगे अब बस सचिन और पोटिंग की चुनौती

श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में अपना 29वां शतक लगाकर कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Updated on: 01 Sep 2017, 04:09 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में अपना 29वां शतक लगाकर कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

कोहली ने अब तक 193 मैचों की 185 पारियों में 29 शतक की बदौलत 9246 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 55.04 है। कोहली से केवल एक शतक ज्यादा पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोटिंग है। पोटिंग ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 30 शतक बनाए। पोटिंग ने 42.03 के औसत से कुल 17046 रन बनाए।

आपको बता दे वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं। उन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 44.83 के औसत से कुल 21367 रन बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग और सचिन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में विराट कोहली के पास पूरा मौका है कि वह जल्द शतकों के मामले में पोंचिंग को पछार सचिन के रिक़र्ड की बराबरी करें।

कोहली ने केवल 193 वनडे में 29 शतक बनाए हैं जबकि सचिन ने 49 शतक 463 मैचों में लगाया है। कोहली शानदार पॉर्म में हैं और उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने बेहतरीन मौका है।