logo-image

IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु से, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

5 अप्रैल से आईपीएल का 10वां सीजन शुरू हो रहा है। क्रिकेट के दिवानों के लिए आईपीएल भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस सीजन के शुरुआती मैच में आज पहला मैच पिछले साल के उपविजेता रॉयल चेलेंजर बैंगलुरु और विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है।

Updated on: 05 Apr 2017, 01:37 PM

नई दिल्ली:

5 अप्रैल से आईपीएल का 10वां सीजन शुरू हो रहा है। क्रिकेट के दिवानों के लिए आईपीएल भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस सीजन के शुरुआती मैच में आज पहला मैच पिछले साल के उपविजेता रॉयल चेलेंजर बैंगलुरु और विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। आईए जानते हैं इस दोनो टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में

रॉयल चेलेंजर बैंगलुरु की बल्लेबाजी है मजबूत

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की सबसे बड़ी ताकत टीम की बल्लेबाजी है। क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और शेन वाटसन जैसे दिग्गज प्लेयर टीम में शामिल है। विराट कोहली ने पिछले सीजन में उन्होंने 924 रन बनाए थे लेकिन इस बार वह चोटिल है और शुरुआती मैच से बाहर हैं। एबी डी विलियर्स भी चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे। केएल राहुल पहले ही इस सीजन से बाहर हो गए हैं। इसलिए शुरुआती मैचो में टीम को इन दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थीति में टीम को स्ट्रगल करना पड़ सकता है।

रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु की गेंदबाजी है कमजोरी

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए हमेशा से ही उसकी गेंदबाजी एक कमजोर पक्ष रही है। अपनी कमजोर गेंदबाजी के कारण रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती और मैच गवा देती है। हालाकि इस साल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने ऑप्शन में गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया। टीम के सकाथ इस साल इंग्लैंड के टी 20 स्पेशलिस्ट बोलर टीलर मिल्स जुड़े हैं हालाकि मिशेल स्टार्क की कमी महसूस जरूर करेगी क्योंकि उन्होंने इस साल IPL से अपना नाम वापस ले लिया।

और पढ़ें: IPL 10: क्या सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर डेथ ओवर्स में फिर कर पाएंगे कमाल


सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत है कि वह एक बैलेंस टीम है

सनराइजर्स हैदराबाद एक बैलेंस टीम है। बल्लेबाजी में, सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, युवराज सिंह, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मोजेज हेंड्रिक जैसे बड़े नाम हैं तो गेंदबाजी में आशीष नेहरा, भारतीय स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो डेथ ओवरों में रन कम देते हैं इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टीम के अहम हिस्सा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों का फिटनेस है चिंता का विषय
टीम में वैसे कोई कमजोरी नहीं हैं लेकि खिलाड़ियों का फिटनेस इस टीम के लिए भी चिंता का विशय है। आशीष नेहरा की फिटनेस पर भी सवाल उठ रहा है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी इतने फिट नहीं है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों का नाम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम-

डेविड वॉर्नर, आशीष रेड्डी, रिक्की भुई, विपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, दीपक हुड्डा, मोजेज हेनरिक, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल, अभिमन्यु मिथुन, यान मोरगन, मुस्तफिजुर रहमान, विजय शंकर, नमन ओझा, करण शर्मा, बरिंदर सरण, T सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन, युवराज सिंह, आशीष नेहरा।

और पढ़ें: IPL 10: सचिन, सहवाग, लक्ष्मण, द्रविड़ और गांगुली को करेगी BCCI सम्मानित

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम-

विराट कोहली(कप्तान), क्रिस गेल, AB डिविलियर्स, शेन वाटसन, केएल राहुल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिल्स, सरफराज खान, एस अरविन्द, केदार जादव, स्टीवर्ट बिन्नी, सैम्युल बद्री, इकबाल अब्दुला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, आवेश खान, पवन नेगी, याज सामी, टाइलर मिल्स, अनिकेत चौधरी, परवीन दुबे, बिल्ली स्टेनलेक।