logo-image

शमी के सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ तस्वीर पर बवाल, एक यूजर ने कहा नाम से 'मोहम्मद' हटा लें

मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर एक कुत्ते के साथ तस्वीर क्या डाली, कट्टरपंथी सोच रखने वाले लोग एक बार फिर उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने लगे हैं। इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं।

Updated on: 24 Jan 2017, 03:39 PM

नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर पत्नी के साथ तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों का निशाना बन चुके तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी एक बार फिर विवादों में हैं।

शमी ने फेसबुक पर एक कुत्ते के साथ तस्वीर क्या डाली, कट्टरपंथी सोच रखने वाले लोग एक बार फिर उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने लगे हैं। इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने 20 जनवरी को यह तस्वीर डाली थी और कैप्शन दिया, 'लव डॉग्स'। अब तक इस तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं लेकिन नाराजगी जताने वाले भी कम नहीं हैं।

पहले देखिए शमी की इस तस्वीर को..

इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'इंसान को जब कामयाबी मिलती है तो भूल जाता है कि वह क्या है। शायद ये भी भूल चुके हैं और मिस्टर तुमको इरफान और यूसुफ पठान से कुछ सीखना चाहिए।'

वहीं, एक और यूजर ने नसीहत दी कि पहले शमी जुमे की नमाज पढ़ें। एक यूजर ने तो यह तक कहा कि वह अपने नाम से मोहम्मद नाम हटा लें। जबकि एक यूजर ने लिखा, 'अरे शमी भाई डॉग के साथ फोटो मत लो, आप एक मुस्लिम परिवार से हो।'

एक कमेन्ट में लिखा था, 'क्रिकेट में वापसी करो यार, कुत्ते से खेलना अपना काम नहीं है शमी।'

यह भी पढ़ें: नववर्ष के मौके पर शमी ने सोशल साइट्स पर शेयर की पत्नी के साथ फोटो, शुरू हुआ विवाद

हालांकि कुछ लोगों ने शमी का साथ देते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ ऐसे कमेंट्स को देखकर दुखी हैं। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, 'भाई कुते की पिक्चर मत डालो अपने मुल्ला भाई नाराज हो जायँगे फिर कोई न कोई फ़तवा दे देंगे बोलके इस्लाम में कुत्ता पलना मना है और फोटो खींचना तो बहुत बड़ा गुनाह है।'

बता दें कि शमी फिलहाल कानपुर में टीम इंडिया के साथ हैं। टीम इंडिया को कानपुर में 26 जनवरी को पहली टी-20 मैच खेलना है।