logo-image

मोहम्मद शमी ने कहा- हसीन जहां मुझपर लगे आधे आरोपों को भी साबित नहीं कर पाएंगी

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के कारण विवादों से घिर गए हैं।

Updated on: 19 Mar 2018, 12:10 AM

नई दिल्ली:

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के कारण विवादों से घिर गए हैं। इस मामले पर शमी ने दावा किया है कि उनकी पत्नी ने जितने आरोप उन पर आरोप लगाए है वह उन्हें साबित नहीं कर पाएंगी।

ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी ने मुझ पर लगाए गए आधे आरोपों को साबित नहीं कर पाएंगी, मैं देखना चाहता हूं कि इस मामले में आगे क्या करेंगी मैंने 7-8 दिनों के लिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उसने खुले तौर पर कहा कि वह नहीं चाहती, इसलिए अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं है अब इसे कानूनी तौर पर लिया जाएगा

इस मामले में पुलिस की एक टीम अमरोहा स्थित उनके घर अमरोहा पहुंची है इसके बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार जांच में पूरा सहयोग करेंगे।'

बीसीसीआई पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे क्रिकेट का इस मामले से कोई संबंध नहीं है यह मेरे कैरियर को खराब करने की रणनीति है मैंने जल्द से जल्द जांच शुरू करने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है और यदि मैं निर्दोष साबित हुआ तो मुझे अपना अभ्यास फिर से शुरू करने दें ताकि मेरा खेल प्रभावित नहीं हो।'

और पढ़ें: इच्छामृत्यु पर बनी फिल्म 'प्यूपा' मई में होगी रिलीज़, सेंसर बोर्ड से मिली मंज़ूरी

बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर किया

बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध सूची में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है. बीसीसीआई की वार्षिक अनुबंध की सूची में शामिल इस नए वर्ग को ए-प्लस कहा गया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। इन सभी को इस वर्ग में रखे जाने के कारण सालाना तौर पर सात करोड़ रुपये मिलेंगे।

क्या है मामला ?

शमी की पत्नी हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगातार कई पोस्ट करते हुए कथित रूप से शमी की अन्य लड़कियों के साथ अश्लील चैट पोस्ट की थी। इस पर शमी का कहना है कि हसीन जहां के पास उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड हैं, वह जो चाहे कर सकती हैं। इसी विवाद के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है। वहीं सीओए ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा है।

और पढ़ें: 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में नहीं दिखेंगे मशहूर गुलाटी, नए शो के लिए दी बधाई