logo-image

Ind Vs Nz: पहले टी-20 मैच में भारत ने धमाकेदार जीत से नेहरा को दी विदाई, न्यूज़ीलैंड को 54 रनों से रौंदा

भारत इस सीरीज में जीत हासिल करते हुए किवियों के खिलाफ टी-20 में अपने रिकार्ड को बेहतर करना चाहेगा।

Updated on: 01 Nov 2017, 11:33 PM

नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत बुधवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भिड़ेगा।

मेजबान टीम नेहरा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी। भारत इस सीरीज में जीत हासिल करते हुए किवियों के खिलाफ टी-20 में अपने रिकार्ड को बेहतर करना चाहेगा।

भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत कर आ रहा है। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखें तो मेजबान टीम का पलड़ा ही किवी टीम पर भारी लग रहा है। 

Live Updates

# पहले मैच में भारत ने धमाकेदार जीत से नेहरा को दी विदाई, न्यूज़ीलैंड को 54 रनों से रौंदा। मैच समाप्ति पर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 149/8

# बुमराह ने लिया 8वां विकेट, सउदी 8 रन बनाकर आउट। 17 ओवर बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 115/8

# स्पिनर चहल ने लिया दूसरा विकेट। लेथम 39 रन बनाकर आउट। 16 ओवर बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 105/7 

# बुमराह ने लिया 6ठा विकेट, हेनरी निकोल्स 6 रन बनाकर आउट। न्यूज़ीलैंड का स्कोर 99/6 

# 14 ओवर की समाप्ति पर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 90/5। आख़िरी 4 ओवर में महज़ 25 रनों पर ही दो विकेट पवेलियन लौट चुके हैं। 

# 13वें ओवर में 84 रन पर 5 विकेट गिरा, टॉम ब्रुस 10 रन बनाकर और ग्रैंडहोम 0 पर आउट।

# पांड्या ने विलियम्सन को 28 रनों पर चलता किया। 9वें ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 59/3 

# 6ठे ओवर की समाप्ति पर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 33/2।  

# न्यूज़ीलैंड की ख़राब शुरुआत, 4 ओवर में 18 रन पर गिरे दो विकेट।

# न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल 4 रन बना कर पवेलियन लौटे 

# धवन और रोहित की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बनाया 202 रन, न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 203 रन।

# 19 वें ओवर में रोहित शर्मा का गिरा विकेट। 55 गेंदों पर बनाए 85 रन।

# 17वें ओवर मे भारत के दो विकेट गिरे, धवन 80 और पांड्या 0 पर आउट। भारत का स्कोर 158।

# 16 वें ओवर में भारत ने पूरे किए 150 रन, ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 158।

# भारत ने 14 ओवर की समाप्ति पर 125 रन बनाए। रोहित शर्मा 46 और शिखर धवन 71 रन पर कर रहे हैं बल्लेबाजी।

# भारत ने 7 ओवर में 53 रन बनाए। रोहित शर्मा17 और शिखर धवन 34 रन पर कर रहे हैं बल्लेबाजी।

# भारत ने 6 ओवर में 46 रन बनाए। रोहित शर्मा16 और शिखर धवन 29 रन पर कर रहे हैं बल्लेबाजी।

# भारत ने सधी हुई बल्लेबाजी के साथ की शुरुआत, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30 रन।   

वहीं दिल्ली मेट्रो ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी-20 मैच के मद्देनजर दर्शकों के लिए मेट्रो की तय समय सीमा को बढ़ा दिया है। बुधवार को मैट के मद्धेनज़र मेट्रो अपने तय समय से 30-45 मिनट देर तक चलेगी।

Ind Vs Nz : नेहरा का आखिरी मैच, जीत के साथ विदाई देना चाहेगी टीम इंडिया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, 'ऐसी उम्मीद है कि दर्शक 11 बजे मैच खत्म होने के बाद अपने स्थान तक पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करेंगे।'

फिरोजशाह कोटला मैदान पर यह मैच खेला जाना है, जिसके पास आईटीओ, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन हैं।

इस मौके पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का एक छोर नेहरा के नाम पर रखा गया है। भारत के तेज गेंदबाज नेहरा ने अपने 18 साल के लंबे करियर की शुरुआत फरवरी 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में की थी। अपने करियर में अब तक खेले गए कुल 26 टी-20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं। 

इस मैच से श्रेयस अय्यर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण कर रहे हैं। वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

और पढ़ेंः हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

टीमें :

इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।

और पढ़ें: दिल्ली टी-20 मैच: भारत न्यूजीलैंड का पहला T20 आज, जानिए क्या है समीकरण