logo-image
Live

IND Vs West Indies T20: एविन लेविस का दमदार शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम रविवार को विंडीज के साथ इस दौरे का एकमात्र टी-20 मैच खेलने जा रही है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Updated on: 10 Jul 2017, 12:30 AM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज ने रविवार को सबीना पार्क में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे कैरेबियाई टीम ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की ओर से एविन लेविस ने 62 गेंदों में 125 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली। लेविस ने अपनी पारी में 12 छक्के और छह चौके लगाते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेर दी। मार्लन सैमुअल्स ने नाबाद 36 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज क्रिस गेल (18 रन) रहे। गेल का विकेट कुलदीप यादव ने लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

दोनों ने 5.3 ओवरों में 11.63 की तेज रनगति से 64 रन जोड़े। कप्तान कोहली 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाने के बाद केसरिक विलियम्स का शिकार हुए। धवन भी दो गेंद बाद ही इसी ओवर में रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंदों में पांच बाउंड्री हासिल की।

इसके बाद दिनेश कार्तिक (48) और ऋषभ पंत (38) ने मोर्चा संभाला और 8.74 की औसत से 86 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर किया। वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर और केस्रिक विलियम्स ने दो-दो विकेट हासिल किए।

और पढ़ेंः श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित शर्मा और पांड्या की वापसी

29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर आतिशी अंदाज में खेल रहे कार्तिक 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्लन सैमुअल्स का शिकार हुए। सैमुअल्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

ठीक छह गेंद बाद महेंद्र सिंह धौनी (2) भी चलते बने। केदार जाधव (4) भी कुछ खास नहीं कर सके। 16वें, 17वें और 18वें, इन तीन ओवरों में भारत ने 24 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए।

रवींद्र जडेजा ने आठ गेंदों में 13 और रविचंद्रन अश्विन ने सात गेंदों में 11 रन बनाकर भारत को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा और अश्विन ने मिलकर आखिरी के 12 गेंदों में 26 रन बटोरे और नाबाद लौटे।

 IND Vs West Indies T20 LIVE का स्कोर यहां देखे

LIVE UPDATES:

# 11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 106/1

# 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 95/1

# 9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 86/1

# कुलदीप यादव ने क्रिस गेल को भेजा पवेलियन

# 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 66 रन

# 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 52 रन

# 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 36 रन

# 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 17 रन

# 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 13 रन

# 1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 5 रन

# वेस्टइंडीज की पारी शुरु

# भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 191 रन का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/6

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/5

# ऋषभ पंत 38 रन बनाकर आउट,

# टेलर ने धोनी को किया आउट, धोनी 2 रन बनाकर आउट

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/3

# सैमुअल्स ने दिनेश कार्तिक को किया आउट, कार्तिक 48 रन बनाकर आउट

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/2

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/2

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/2

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/2

# दिनेश कार्तिक आए क्रीज पर

# विलियम्स ने शिखर धवन को भेजा पवेलियन, धवन 23 रन बनाकर आउट

# ऋषभ पंत आए क्रीज पर

# विलियम्स ने कोहली को भेजा पवेलियन, कोहली 39 रन बनाकर आउट

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42 रन

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32 रन

# विराट कोहली और शिखर धवन आए क्रीज पर

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, क्रिस गेल, इविन लुइस, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स।