logo-image

28 सितंबर से बदल जाएगा क्रिकेट, अब 'बेकाबू' क्रिकेटरों को जाना होगा मैदान से बाहर

नए नियमों को 28 सिंतबर से या उसके बाद खेले जाने वाले मैचों पर लागू किया जाएगा।

Updated on: 26 Sep 2017, 04:47 PM

highlights

  • 28 सितंबर से खेल में कई नियम लागू होने जा रहे हैं
  • रिव्यु से लेकर डीआरएस तक में नए नियम लागू होंगे
  • फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी मिलेगा रेड कार्ड

 

नई दिल्ली:

क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 28 सितंबर से खेल में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। नए नियमों को 28 सिंतबर से या उसके बाद खेले जाने वाले मैचों पर लागू किया जाएगा। मंगलवार को आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर नए नियमों के बारे में जानकारी दी।

रिव्यु से लेकर डीआरएस तक को लेकर नए नियम लागू होंगे।

क्या है नए नियम

नए नियम के अनुसार, बैट के आकार पर नियंत्रण रखा जाएगा। बैट की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी। इसका ध्यान रखने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे।

रन आउट को नियम में बदलाव
रन आउट को लेकर भी नए नियम लागू होंगे। अब अगर रन के लिए दौड़ते समय बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ जाएगा और उसका बल्ला हवा में भी रहेगा तो वह आउट नहीं होगा। ऐसा पहले नही होता था।

फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी मिलेगा रेड कार्ड

नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर खेल भावना के खिलाफ जाता है तो अंपायर उसे रेड कार्ड दिखा कर पूरे खेल के लिए मैदान से बाहर भेज सकता है।

और पढ़ें : बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश (Video)

रिव्यू नियम में बदलाव
नए नियमों के मुताबिक अगर एलबीडब्ल्यू के लिए रेफरल अंपायर्स के निर्णय से अलग आता है तो टीम अपना रिव्यू नहीं गंवाएंगी।

हेल्मेट से लगकर भी होगा कैच आउट

अब अगर गेंद किसी खिलाड़ी के हेल्मेट से टकराकर स्टंप पर लगा जाती है या फिर कैच ले लिया जाता है तो भी बल्लेबाज आउट माना जाएगा। ऐसा पहले नहीं होता था।

पहले नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होने वाले थे लेकिन बाद में इसे 28 सितंबर से कर दिया गया।

और पढ़ें: रोहिंग्या से हमदर्दी जता घिरे वरुण, BJP बोली- देश हित में नहीं है बयान