logo-image

IND vs AUS: भारत के एडम गिलक्रिस्ट हैं ऋषभ पंत, धोनी को छोड़ देंगे पीछे- रिकी पॉन्टिंग

एक इंटरव्यू के दौरान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Pointing) ने भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा,' उनके अंदर अद्भुत प्रतिभा है.

Updated on: 05 Jan 2019, 11:25 AM

नई दिल्ली:

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ओर से खेली गई नाबाद 159 रनों की पारी के बाद क्रिकेट इतिहास के दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग (Ricky Pointing) ने भी इस भारतीय युवा विकेटकीपर की तारीफ की है, इतना ही नहीं रिकी पॉन्टिंग (Ricky Pointing) ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत का एडम गिलक्रिस्ट करार दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Pointing) ने भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा,' उनके अंदर अद्भुत प्रतिभा है. वह टेस्ट शतकों के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं.'

रिकी पॉन्टिंग (Ricky Pointing) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गिलक्रिस्ट बताते हुए कहा, 'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी सिर्फ 21 वर्ष के हैं. वह प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. टी-20 फॉर्मेट के जोरदार बल्लेबाज हैं. दिल्ली (दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स है)' में कुछ महीने मैंने उनके साथ गुजारा है. वह लंबे समय तक टीम में खेलेंगे. मेरे हिसाब से वह दूसरे गिलक्रिस्ट (एडम गिलक्रिस्ट) बन सकते हैं.'

और पढ़ें: NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर घोषित की टीम, जेम्स नीशम और सैंटनर की वापसी 

इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के शतकों की बात करते हुए पॉन्टिंग ने कहा कि एमएस के नाम सिर्फ 6 टेस्ट शतक हैं, जबकि पंत उनसे आगे निकल सकते हैं. 21 वर्ष की उम्र में उनके नाम 2 टेस्ट शतक हो चुके हैं. लिहाजा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास एमएस धोनी से आगे निकलने का मौका है.

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का दूसरा शतक लगाया, जबकि पहला टेस्ट शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.

सिडनी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 189 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्का की मदद से 159 रनों की पारी खेली. वह ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने. हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की विकेटकीपिंग में और सुधार करने की बात की.

और पढ़ें: महिला टीम कोच विवाद पर बोले कपिल देव, कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं 

उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करने की जरूरत है.