logo-image

IND vs AUS, Boxing Day Test: कोच जस्टिन लैंगर ने बताया आखिर कौन है ऑस्ट्रेलिया का विराट कोहली

'क्रिकइंफो' के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले वर्ष होने वाली सीरीज में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) वापसी कर सकते हैं.

Updated on: 24 Dec 2018, 03:57 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के करण प्रतिबंध झेल रहे पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को अपने देश का विराट कोहली (Virat Kohli) बताया है. इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के कारण स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) के साथ डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया था.

'क्रिकइंफो' के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले वर्ष होने वाली सीरीज में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) वापसी कर सकते हैं.

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'ऐसा हो सकता है, बिल्कुल हो सकता है. यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है और मुझे यकीन है कि हम इसके तहत काम करेंगे और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एवं उनके लिए सबसे अच्छे नतीजे लेकर आएंगे. फिलहाल, अभी इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है.'

और पढ़ें: INDvsAus: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने किया दावा, कहा- अगले मैच में लगाउंगा शतक 

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'जाहिर है, यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि वह टीम में दमदार वापसी करें. वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) हैं और यह सच्चाई है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमारे कप्तान भी रह चुके हैं. वह एक अच्छे व्यक्ति हैं. मैं जानता हूं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से दोबारा खेलने का निर्णय ले लिया हैं और इससे मुझे काफी खुशी हो रही है.'

बैनक्रॉफ्ट पर लगा नौ महीनों का प्रतिबंध 29 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.  कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने टिम पेन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच शाब्दिक जंग पर कहा कि यह उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शीर्ष दिनों की याद दिलाती है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई मजाक की झलक के रूप में देखते हैं. 

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने सोमवार को कहा, ‘मुझे यह देखकर अच्छा लगा. हमें इसमें ऑस्ट्रेलियाई मजाक की झलक नजर आई- इसके छींटाकशी कह लो, बहस, या जो आपको पसंद हो. इसमें थोड़ा मजाक था और हमें इसके लिए स्वयं पर गर्व है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के जो शानदार दिन देखे हैं, ये उसी की तरह है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: मिशेल जॉनसन ने कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया विराट का समर्थन

उन्होंने कहा, ‘इसमें इतना अधिक मजा है, यही कारण है कि जब लोग मुझे कहते हैं कि मैदान पर कोई बात नहीं होनी चाहिए तो मैं कहता हूं कि यह इसे उबाऊ बना देगा, जैसे सपाट पिच पर खेलना.’

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पर्थ में दूसरे टेस्ट में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन के साथ बहस चर्चा का विषय बनी थी.

उन्होंने कहा, ‘इसके लिए गुस्सा होने की जरूरत नहीं है, अभद्र होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब इस तरह का मजाक होता है तो हमें स्वयं के लिए खड़े होने का मौका भी मिलता है. यह बेहद महत्वपूर्ण है.’

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘यह चीजों को करने का ऑस्ट्रेलियाई तरीका भी है. हमें स्वयं के लिए खड़ा होना होगा. मुझे लगता है कि टिम ने इसे जिस तरह किया, उससे मैं टिम की कप्तानी से प्रभावित हूं.’

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने हैरानी जताई कि आईसीसी ने पर्थ की पिच को ‘औसत’ करार दिया लेकिन वह तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न की पिच में सुधार के प्रयासों से खुश हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं मिशेल मार्श

उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद हैरान था (पर्थ की रेटिंग को लेकर), कुछ गेंद नीची रही लेकिन मुझे लगता है कि यह रोमांचक टेस्ट क्रिकेट था. यह पर्थ की सबसे तेज पिच थी जो मैंने देखी और मैं लंबे समय से इसे देख रहा हूं.’

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच के बारे में जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘पिच पर कुछ घास देखकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण चीज पिच है. अगर आपके पास शानदार पिच होगी तो गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा और फिर टेस्ट क्रिकेट जीवंत रहेगा और अच्छा करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम सपाट पिचों पर खेलेंगे तो फिर यह उबाऊ मैच हो जाएगा. उम्मीद करते हैं कि गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला होगा क्योंकि यह महत्वपूर्ण है, इस श्रृंखला के लिए ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट में खराब फार्म से जूझ रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) की जगह आलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में मौका दे सकती है.

और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: टिम पेन ने विराट कोहली के साथ भिड़ंत को बताया मजेदार 

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘एक बेहद संतुलित टीम में आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कुछ ओवर फेंक सके इसलिए संभवत: एडीलेड और पर्थ के समान नहीं होने वाले विकेट पर वह महत्वपूर्ण हो सकता है.’ 

कोच ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के अपने मजबूत पक्ष हैं और टीम के संतुलन में ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला किया जाएगा. जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की जमकर तारीफ की जो दो टेस्ट में 16 विकेट चटका चुके हैं.