logo-image

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हराया, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 123 रन

टीम इंडिया पिछले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. तीसरा वनडे जीत कर सीरीज पर कब्जा करने को तैयार टीम इंडिया

Updated on: 08 Mar 2019, 10:43 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 313 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. कंगारुओं की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 104 रन बनाए, जबकि कप्तान एरोन फिंच ने भी 93 रनों की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. रांची वनडे के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है. नाथन कूल्टर नाइल की जगह टीम में झाई रिचर्डसन को मौका दिया गया है.

इस प्रकार है दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, एडम जैम्पा और झाई रिचर्डसन.

यहां देखें LIVE SCORE- https://cricket.newsnation.in/cricket/4147/aus-vs-ind-3rd-odi/Scorecard.html

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

281 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने रांची वनडे में भारत को 32 रनों से हराया.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

रिचर्डसन की गेंद पर आउट हुए शमी.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

भारत का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी आउट.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं मोहम्मद शमी.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

भारत को जीतने के लिए 17 गेंदों पर चाहिए 41 रन.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

झाई रिचर्डसन का दूसरा शिकार बने जडेजा.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

भारत का 8वां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा भी आउट.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 260/7


रविंद्र जडेजा- 14


कुलदीप यादव- 07

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

भारत का 7वां विकेट गिरा, 32 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए विजय शंकर.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 251/7


विजय शंकर- 32 रन बनाकर आउट


रविंद्र जडेजा- 12

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

एडम जैम्पा का तीसरा शिकार बने विराट कोहली.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं रविंद्र जडेजा.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

भारत का लगा छठां झटका, 123 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

123 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 41वां शतक.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं विजय शंकर

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

26 रन बनाकर एडम जैम्पा का दूसरा शिकार बने केदार जाधव.

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/4


विराट कोहली- 80


केदार जाधव- 26

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/4


विराट कोहली- 73


केदार जाधव- 22

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/4. विराट कोहली- 50, केदार जाधव- 15

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

भारत को लगा चौथा झटका, 26 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

रांची के मैदान में धोनी से जड़ा पहला छक्का

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

विराट कोहली- 33


महेंद्र सिंह धोनी- 17

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/3.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/3


विराट कोहली- 16


महेंद्र सिंह धोनी- 10

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/3


विराट कोहली- 10


महेंद्र सिंह धोनी- 0

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, अंबाती रायडू 2 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

1 डाउन आए हैं विराट कोहली.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में 10 रन, भारत को मिला 314 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 275/5


मार्कस स्टोइनिस- 12


एलेक्स कैरे- 03

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरे

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

बिना खाता खोले आउट हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब, कुलदीप यादव को मिला तीसरा विकेट

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए शॉन मार्श.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, 47 रन बनाकर आउट हुए मैक्सवेल.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शॉन मार्श.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

104 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हुए उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

104 रन बनाकर पवेलियन लौटे उस्मान ख्वाजा

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

200 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर मारा गगनचुंबी छक्का.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा- 93


ग्लेन मैक्सवेल- 02

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 196

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए फिंच और ख्वाजा के बीच हुई 193 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

93 रन बनाकर आउट हुए एरोन फिंच. कुलदीप यादव ने लिया विकेट.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

शतक के करीब उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186/0


एरोन फिंच- 91


उस्मान ख्वाजा- 88

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161/0


फिंच- 78


ख्वाजा- 76

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/0


एरोन फिंच- 65


उस्मान ख्वाजा- 52

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

एरोन फिंच के बाद उस्मान ख्वाजा ने भी पूरा किया अर्धशतक

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

एरोन फिंच ने पूरी की 19वीं फिफ्टी.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा को 17 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान, रविंद्र जडेजा की गेंद पर छूटा कैच.


 

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान 19 रन.


ख्वाजा- 09


फिंच- 08

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शुरू की पारी.

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

सेना को समर्थन देने के लिए आज सेना की टोपी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया.

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला.