logo-image

IND vs AUS 4th ODI : एश्टन टर्नर के तूफान में उड़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच

मोहाली वनडे के लिए भारत ने टीम में कुल 4 बदलाव किए हैं. अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है

Updated on: 10 Mar 2019, 10:05 PM

नई दिल्‍ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में चौथा वनडे खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है. शुरूआती तीन मैचों के बाद भारत ने सीरीज में पहली बार टीम में बदलाव किए हैं. मोहाली वनडे के लिए भारत ने टीम में कुल 4 बदलाव किए हैं. अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. इन खिलाड़ियों की जगह टीम में केएल राहुल, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. नाथन लॉयन की जगह टीम में जेसन बेहरेनड्रॉफ को जगह दी है तो दूसरी ओर चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में एश्टन टर्नर को जगह दी गई है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रिषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, झाई रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनड्रॉफ और एडम जैम्पा.

लिंक पर क्लिक कर देखें LIVE स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4148/ind-vs-aus-4th-odi/Scorecard.html

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

एश्टन टर्नर को मिला मैन ऑफ द मैच.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का छठां विकेट गिरा, 21 रन बनाकर आउट हुए एलेक्स कैरे.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

एश्टन टर्नर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरे.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, 105 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब. युजवेंद्र चहल को मिला विकेट.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

नए बल्लेबाज आए हैं एश्टन टर्नर

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/3


पीटर हैंड्सकॉम्ब- 100
ग्लेन मैक्सवेल- 11

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

क्रीज पर आते ही ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा चौका.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 91 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

मोहाली वनडे- 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 172/2


उस्मान ख्वाजा- 84
पीटर हैंड्सकॉम्ब- 79

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने तीसरे विकेट के लिए पूरी की 150 रनों की पार्टनरशिप

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/2


उस्मान ख्वाजा- 56


पीटर हैंड्सकॉम्ब- 40

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा 7वां अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

मोहाली वनडे- 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/2


उस्मान ख्वाजा- 36
पीटर हैंड्सकॉम्ब- 27

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47


उस्मान ख्वाजा- 25


पीटर हैंड्सकॉम्ब- 14

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/2


पीटर हैंड्सकॉम्ब- 09


उस्मान ख्वाजा- 04

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं नए बल्लेबाज

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए शॉन मार्श.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, भुवनेश्वर कुमार ने एरोन फिंच को किया क्लीन बोल्ड.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा छक्का. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 359 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस ने लिया 5वां विकेट

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

भारत का 9वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

भारत का 8वां विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर, पैट कमिंस को मिला चौथा विकेट.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

भारत का 7वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए भुवनेश्वर कुमार.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

भारत का छठां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर पैट कमिंस का तीसरा शिकार बने केदार जाधव.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

मोहाली वनडे- भारत का 5वां विकेट गिरा, 36 रन बनाकर आउट हुए रिषभ पंत

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 313/4


रिषभ पंत- 36


केदार जाधव- 03

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए केएल राहुल.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 267/3.


केएल राहुल- 18


रिषभ पंत- 01

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

3 डाउन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, 7 रन बनाकर झाई रिचर्डसन की गेंद पर आउट हुए विराट कोहली.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए शिखर धवन.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 143 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 222/1


शिखर धवन- 115


केएल राहुल- 10

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने जड़ा वनडे करियर का 16वां शतक.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं केएल राहुल

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193/1


शिखर धवन- 96


रोहित शर्मा- 95 रन बनाकर आउट

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, 95 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

रोहित-धवन की जोड़ी को तोड़ने के लिए खुद कप्तान फिंच गेंदबाजी के लिए आए.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/0


रोहित शर्मा- 64


शिखर धवन- 82

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 114/0


रोहित शर्मा- 45


शिखर धवन- 67

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए हुई 100 रनों की पार्टनरशिप

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/0


रोहित शर्मा- 36


शिखर धवन- 56

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने 44 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 28वां अर्धशतक.

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी के लिए बुलाए गए एडम जैम्पा.

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

मोहाली वनडे- 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/0


रोहित शर्मा- 16 


शिखर धवन- 42 

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने 10वें ओवर में लगाया मोहाली वनडे का पहला सिक्स.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के छक्के के साथ भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा.

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी के लिए एरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल को बुलाया.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

झाई रिचर्डसन की गेंद पर रोहित शर्मा ने मारा पहला चौका.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/0


रोहित शर्मा- 02


शिखर धवन- 21

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

जेसन बेहरेनड्रॉफ ने अपना पहला ओवर मेडन किया. शिखर धवन नहीं बना पाए एक भी रन.

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. नाथन लॉयन की जगह टीम में जेसन बेहरेनड्रॉफ को जगह दी है तो दूसरी ओर चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में एश्टन टर्नर को जगह दी गई है.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम में हुए 4 बदलाव. अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. इन खिलाड़ियों की जगह टीम में केएल राहुल, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

IND vs AUS 4th ODI: अगर मोहाली में विराट कोहली करते हैं ये कारनामा तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड


कोहली की नजर लगातार तीसरे शतक पर होगी. अगर वह आज यानी रविवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में शतक लगाते हैं तो दो बार लगातार तीन वनडे पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर कोहली मोहाली वनडे में शतक जमाते हैं तो ये उनके वनडे करियर की 42वीं सेंचुरी और इंटरनेशनल करियर की 67वीं सेंचुरी होगी. 

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत मिल सकता है मौका


धौनी की गैरमौजूदगी में टीम में रिषभ पंत को शामिल किया जा सकता है. पंत के लिए भी ये सुनहरा मौका होगा. अब तक तीन मैचों में रवींद्र जडेजा को आजमाया जा चुका है ऐसे में ये माना जा रहा है कि अब बारी युजवेंद्र चहल की है. वैसे भी चहल के बिना कुलदीप थोड़े अधूरे लगते हैं.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

संभावित टीम


केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, विजय शंकर, रिषभ पंत, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.