logo-image

मैदान पर झगड़ा अब खिलाड़ियों को पड़ सकता है भारी, जानिए क्रिकेट के नए नियम

खिलाड़ियों ने की बदतमीजी तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम, जानिए क्रिकेट के नए नियम अब क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों दुर्व्यवहार करना महंगा पर सकता है।

Updated on: 24 Jun 2017, 04:42 PM

नई दिल्ली:

अब खिलाड़ियों ने अगर मैदान पर बदतमीजी की तो उन्हें भुगतना पड़ेगा। आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक अब क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों को दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ सकता है। नए नियमों के तहत अब अंपायर उन्हें ऐसा करने पर बाहर भेज सकते हैं।

आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने इस हफ्ते लंदन में आयोजित सम्मेलन में भारत के अनिल कुंबले की अगुवाई वाले पैनल की सिफारिशों को मंजूरी दी है।

ये होंगे नए नियम

1-अब अगर बॉलिंग टीम डीआरएस के तहत LBW की अपील करती है और अंपायर का फैसला गलत होता है तो उसका डीआरएस बरकरार रहेगा।
2-डीआरएस का इस्तेमाल अब टी20 क्रिकेट में भी होगा।
3-अब बल्ले की गहराई और कोर को आईसीसी के मुताबिक ही रखा जाएगा।
4- खिलाड़ी अगर मैदान पर गलत व्यवहार करता है तो अंपायर उसे बाहर भेज सकता है।
5- अगर बल्लेबाज का बल्ला रनिंग करते हुए या डाइव मारते समय क्रीज के अंदर है, लेकिन उठा हुआ है, तब उसे आउट नहीं दिया जाएगा। आईसीसी के ये सारे नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे।

और पढ़ेंः हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनलः मलेशिया से हार के बाद आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

और पढ़ेंः मौनी रॉय कर रही हैं शिकागो की सैर.. तस्वीरों में देखें स्टनिंग अंदाज