logo-image
Live

World Cup के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना, विराट कोहली ने कहा- अब तक का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट

World Cup के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विराट ने कहा- अब तक का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट

Updated on: 22 May 2019, 07:46 AM

नई दिल्ली:

30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम आज 22 मई (बुधवार) को लंदन के लिए रवाना हो गई. रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस विश्व कप (World Cup) में हमारी एक ही अपेक्षा है और वह है विश्व कप (World Cup) में अच्छा क्रिकेट खेलना. अगर हम अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो परिणाम अपने आप ही हमारे पक्ष में आएंगे."

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' हम अच्छी क्रिकेट खेलकर नतीजों को अपने पक्ष में ला सकते हैं.'

विराट कोहली (Virat Kohli) बोले, 'विश्व कप (World Cup) में आगाज करने से पहले कुलदीप यादव के पास चीजों को सही करने का समय है. इस विश्व कप (World Cup) में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हमारी टीम के 2 महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. हमें केदार जाधव की चिंता नहीं थी. विश्व कप (World Cup) में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम वह ही है जो दबाव को अच्छी तरह से संभाल सके.'

और पढ़ें: इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय World Cup टीम, किए 3 बदलाव, जोफ्रा आर्चर समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' मेरे लिए अब तक खेले गए 3 विश्व कप (World Cup) में से यह सबसे मुश्किल विश्व कप (World Cup) होगा. इस विश्व कप (World Cup) में कोई भी टीम किसी भी टीम को अपने दिन हरा सकती है. हमने इस बात को पूरी तरह से अपने दिमाग में बिठा लिया है और अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाया है.'

वहीं कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,' अगर टूर्नामेंट की बात करें तो यह हमारे लिए एक अवसर की तरह है, टीम ने पिछले 5 साल में बेहतरीन खेल दिखाया है. हमारे लिए जरूरी है कि टीम मैदान पर उतर कर क्रिकेट खेलने का आनंद उठाए.'

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,' इस विश्व कप (World Cup) में जीत के लिए हमारा एक ही मंत्र है और वह है परिस्थितियों के हिसाब से टीम का चयन और खेल तय करना. दुनिया में कहीं भी परिस्थितियां शायद उतना असर न डालती हों लेकिन इंग्लैंड में यह काफी महत्वपूर्ण है तो हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.'

वहीं आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,'लगातार 6 गेम हारने के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मुझे लगा कि ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए. हालांकि उसके बाद हमने हर गेम का आनंद उठाना शुरू कर दिया. आपको यह स्वीकार करना होगा कि सीजन के पहले हाफ में जो हमने महसूस किया वह दूसरे हाफ से बिल्कुल अलग था.'

और पढ़ें: World Cup 2019: जसप्रीत बुमराह का मुरीद हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, बताया सचिन तेंदुलकर की तरह महान 

विश्व कप (World Cup) शेड्यूल पर बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' यह मुकाबला हमारे लिए चुनौती भरा होने वाला है, हालांकि हमारे लिए यह अच्छी बात है कि हमें हर मैच से पहले अच्छा खासा समय दिया गया है तैयारी के लिए. शेड्यूल के अनुसार हमें पहले 4 मैचों में मुश्किल टीमों का सामना करना है जिन पर जीत के साथ हमारी लय तय हो सकती है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' हमारे पास विश्व कप (World Cup) में बहाने ढूंढने और शिकायत करने का समय नहीं है और यही कारण है कि हमें किसी भी समय, परिस्थिति और टीम से भिड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि विश्व कप (World Cup) को जीतने के लिए भारतीय सेना से बड़ी प्रेरणा कुछ नहीं हो सकती और हमारा यह कैंपेन भारतीय सेना को ही समर्पित होगा.

और पढ़ें: World Cup से पहले एडम जंपा ने बताया ऑस्ट्रेलिया का मेगा प्लान, बताया ऐसे जीतेगी टीम 

वहीं महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका को लेकर कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि वह इस विश्व कप (World Cup) में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) के दौरान विकेट के पीछे और आगे बेहतरीन खेल दिखाया है. वह इस विश्व कप (World Cup) में बड़ा रोल अदा करने वाले हैं.