logo-image

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तोड़ेगी 142 साल पुरानी परंपरा, एशेज में इस अंदाज में आएगी नजर

अगस्त से खेली जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान इस नए चलन के साथ पहली बार खेलती नजर आएंगी

Updated on: 20 Mar 2019, 01:37 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीमें 142 साल की परंपरा को तोड़ते हुए इस साल गर्मियों में होने वाली एशेज सीरीज (Ashes) के दौरान नाम और जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. ब्रिटेन के समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड (England) एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड तथा क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पेश किया है और अब इस पर आईसीसी (ICC) बोर्ड की मुहर लगनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- World Cup को लेकर हो सकता है यह चौंकाने वाला फैसला, चौथे नंबर पर उतर सकता है यह खिलाड़ी

अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी की नई विश्व चैम्पियनशिप के तहत एक अगस्त से खेली जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान इस नए चलन के साथ पहली बार खेलती नजर आएंगी. टेस्ट मैचों की शुरुआत 1877 में मेलबर्न में हुई थी और तब से लेकर आज तक टेस्ट मैचों में टीमें सफेद या फिर क्रीम रंग की जर्सी में खेलती हैं. टी-20 और वनडे क्रिकेट की तरह खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम या फिर जर्सी नम्बर अंकित नहीं होता.

World Cup 2019 : वर्ल्ड कप से पहले माही का 'मिशन 140', देखें VIDEO