logo-image

अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले कप्तान असगर को हटाया, ये खिलाड़ी हुए नाखुश

बोर्ड ने रहमत खान को टेस्ट, गुलबादिन नैब को वनडे और राशिद को टी20 टीमों का कप्तान नियुक्त किया है

Updated on: 06 Apr 2019, 12:42 PM

काबुल:

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने असगर अफगान को शुक्रवार को कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही बोर्ड ने तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर दिए हैं. रहमत खान को टेस्ट, गुलबादिन नैब को वनडे और राशिद को टी20 टीमों का कप्तान नियुक्त किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम विश्व कप शुरू होने से केवल दो महीने पहले उठाया गया.

यह भी पढ़ें- कोहली टी-20 में यह बड़ी उपलब्‍धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

हालांकि बोर्ड का यह फैसला राशिद और नबी को नागवार गुजरा. ये दोनों अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. राशिद ने ट्वीट किया, 'चयनसमिति का पूरा सम्मान करते हुए, मैं फैसले से पूरी तरह असहमत हूं क्योंकि गैरजिम्मेदाराना और पक्षपातपूर्ण है. क्रिकेट विश्व कप हमारे सामने है, कप्तान असगर अफगान को हमारी टीम का कप्तान बनाए रखना चाहिए था. टीम सफलता में उनकी कप्तानी का अहम योगदान रहा है.' 

यह भी पढ़ें- CWC19: पाकिस्तान ने जारी की 23 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट, विश्व कप में दिख सकते हैं ये प्लेयर

उन्होंने कहा, 'विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले कप्तान बदलने से अस्थिरता पैदा होगी और टीम का मनोबल भी प्रभावित होगा.'

यह भी पढ़ें- ''क्या क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया को अपना कप्तान बदल देना चाहिए'', 19000 लोगों ने दिया ये जवाब

नबी ने भी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अपनी खीझ निकाली. उन्होंने लिखा, 'टीम का सीनियर खिलाड़ी होने और अफगानिस्तान क्रिकेट का विकास का गवाह होने के नाते मुझे लगता है कि विश्व कप से पहले कप्तान बदलना सही नहीं है. असगर की अगुवाई में टीम में बहुत अच्छा तालमेल था और मेरी निजी राय है कि वह हमारी अगुवाई करने के लिये सबसे सही व्यक्ति है.' 

यह भी पढ़ें- IPL 12: मांकड़िंग विवाद पर अश्विन ने दिया जोस बटलर को जवाब, कही यह बड़ी बात

बता दें कि 31 वर्षीय असगर को 2015 में नबी की जगह कप्तान बनाया गया था. उनके कप्तान रहते हुए अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पूर्णकालिक सदस्य बना और उसने पिछले महीने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. उनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2018 में जीत दर्ज की. असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 59 मैचों में से 37 में जीत दर्ज की.