New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/25/christmas-1-64.jpg)
Merry Christmas 2022( Photo Credit : Social Media )
Merry Christmas 2022: क्रिसमस का त्योहार घर में खुशहाली और शांति लेकर आता है. साल का आखिरी त्योहार क्रिसमस, जो खासकर बच्चों के लिए बेहद आनंदमय वाला त्योहार माना जाता है. इस त्योहार का इंतजार बच्चे बड़े ही बेसब्री से करते हैं, क्योंकि उनका मानना होता है कि सांता उनके लिए गिफ्ट लेकर आएगा. ये त्योहार बेहद शांत और सकारात्मक ऊर्जा के साथ भरपूर होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि क्रिसमस के त्योहार पर किस राशि को क्या उपहार देना चाहिए, जिससे उनके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बरकरार रहे.
Advertisment
क्रिसमस के दिन राशिनुसार दें ये गिफ्ट
1. मेष राशि
मेश राशि के लोगों को आज लाल रंग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, भले ही आप कोई कपड़े पहन रहे हों, या फिर आप किसी को कोई उपहार दे रहे हो, लाल रंग अवश्य होना चाहिए.
2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों को क्रिसमस के दिन सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. जरूरमंदों को सफेद रंग की मिठाई भेंट दें. इससे दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को कोई शिक्षा संबंधित सामान भेंट करना चाहिए. इससे आपके काम में कभी रुकावट नहीं आएगा और आपके सारे काम समय के साथ पूरे होंगे.
4.कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को क्रिसमस के दिन अपनी मां को अपने हाथों से खाना खिलाना चाहिए. इससे आरोग्य मिलता है.
5.सिंह राशि
क्रिसमस के दिन सात घोड़ो की तस्वीर गिफ्ट करना बेहद शुभ होता है. इससे हमेशा आपको नए अवसर प्राप्त होंगे.
6.कन्या राशि
कन्या राशि वालों को बच्चों को पढ़ाई की सामग्री भेंट करें, इससे आपके घर कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
7.तुला राशि
तुला राशि के जातकों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुद्धा उपहार में देना चाहिए. इससे आपके जीवन में हमेशा उन्नति होगी.
8.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को लाल रंग के मोजे गिफ्ट करना चाहिए. इससे अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष होगा तो वह खत्म हो जाएगा.
9.धनु राशि
धनु राशि वालों को पीले रंग का फूल उपहार में देना चाहिए. इससे विवाह में आ रही बाधा खत्म हो जाएगी.
10. मकर राशि
मकर राशि के जातकों को सोने की वस्तु भेंट करना चाहिए. इससे धन की बढ़ोतरी होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
11.कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को क्रिस्टल का पिरामिड अवश्य गिफ्ट करना चाहिए. इससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
12. मीन राशि
मीन राशि वालों को पीले रंग की मोमबत्ती गिफ्ट करनी चाहिए.इससे आपके तरक्की के सारे रास्ते खुलेंगे.
क्रिसमस पर राशि अनुसार गिफ्ट
Christmas 2022
news nation videos
Christmas gift according to zodiac sign
GKMerry Christmas 2022
news nation live tv
news nation live