Christmas 2022: सांता के मोजों में ही क्यों रखे जाते हैं क्रिसमस गिफ्ट, ये है बड़ी वजह

क्रिसमस आने में अब बस 4 दिन बाकी है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Christmas 2022

Christmas 2022( Photo Credit : Social Media )

Christmas 2022: क्रिसमस आने में अब बस 4 दिन बाकी है. इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अभी से तैयारियों में लग गए हैं. कोई साज-सजावट की चीजें खरीद रहा है, तो कोई अपने प्रियजनों के लिए तोहफे खरीद रहा है. वहीं दूसरी तरप बच्चों को सांता का इंतजार भी होता है, कि वह कब मोजे में गिफ्ट्स छिपाकर उनके लिए लाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सांता क्लॉज मोजे में ही क्यों गिफ्ट्स लेकर आते हैं, सांता के गिफ्ट्स देने का चलन कब से शुरु हुआ. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सांता के गिफ्ट्स देने का चलन कब से शुरु हुआ और सांता हमेशा मोजे में ही क्यों गिफ्ट्स लेकर आते हैं. 

Advertisment

सांता मोजे में ही क्यों लाते हैं गिफ्ट्स
चौथी शताब्दी में तुर्की के मायरा नामक जगह से सांता क्लॉज के गिफ्ट्स देने का चलन शुरु हुआ था. एक सेंट निकोलस नाम के अमीर व्यक्ति थे, जो बेहद धनवान थे और इसी के साथ वह बेहद दयालु स्वभाव के भी थे. वह हमेशा लोगों की मदद करने में आगे रहते थे. वह लोगों के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे, इसलिए वह सबसे छिप-छिपकर सबकी मदद किया करते थे.वहीं एक बार की बात है कि एक व्यक्ति था, जो बेहद गरीब था, उस व्यक्ति की तीन बेटियां थी, जिनकी वह शादी करवाना चाहता था, मगर उसके पास उतने पैसे नहीं थे. जब ये बात सेंट निकोलस को पता चली, तो वह एक रात को मोजे में पैसे छिपाकर उस गरीब व्यक्ति के घर की चिमनी के जरिए नीचे डाल दिया

ये भी पढ़ें-Christmas 2022 : कम बजट में घर पर मनाएं ऐसे क्रिसमस, यहां है आईडिया

कैसे शुरु हुआ सांता का गिफ्ट देने का चलन
उस गरीब व्यक्ति की मदद करने के लिए सेंट निकोलस ने उस व्यक्ति के घर की चिमनी के जरिए बार-बार पैसे उसके घर में दे दिया करते थे, एक बार ऐसा करते हुए उस गरीब व्यक्ति ने देख लिया. तब सेंटा ने गरीब व्यक्ति को किसी को भी बताने के लिए मना कर दिया. लेकिन उनके छिप-छिपाकर लोगों की मदद करने से ये बात उस पूरे इलाके के लोगों को पता चल गई, तभी से लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए मोजे में छिपाकर गिफ्ट्स या पैसे दिया करते थे. तभी से गिफ्ट्स देने का चलन शुरु हो गया और क्रिसमस के मौके पर लोग एक-दूसरे को मोजे में ही गिफ्ट्स बांटने शुरु कर दिए. 

Source : News Nation Bureau

Christmas 2022 santa claus Reason of Gifts on Christmas न्यूज़ नेशन news nation videos Gift in Socks news nation live tv news nation live Socks in gift Merry Christmas
      
Advertisment