/newsnation/media/media_files/2025/09/05/interior-designer-navya-malik-arrested-2025-09-05-23-34-25.jpg)
नव्या मलिक हुई गिरफ्तार Photograph: (NN)
छत्तीसगढ़ में ड्रग्स स्कैंडल ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक पर अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े होने के आरोप हैं. कहा जा रहा है कि उसने नाइट पार्टियों और हाई प्रोफाइल क्लबों में ड्रग्स सप्लाई का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था.
कई ग्राहकों की मिली लिस्ट
जांच एजेंसियों के मुताबिक, नव्या मलिक बैंकॉक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर रायपुर में सप्लाई कराती थी. हर गुरुवार को मुंबई से रायपुर तक खेप पहुंचती थी और वीकेंड में तय लोकेशनों पर इसे बांटा जाता था. पुलिस ने नव्या के पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं जिनमें ग्राहकों की लिस्ट और संपर्क सूत्र मिले हैं. पूछताछ में उसने कबूल किया कि कौन-कौन उससे ड्रग्स खरीदता था.
नव्या का लाइफस्टाइल है काफी चर्चा में
नव्या की लाइफस्टाइल भी चर्चा में है. वह अक्सर विदेश यात्राओं पर जाती और दुबई, चीन, सिंगापुर व बैंकॉक की पार्टियों में दिखती रही. आरोप है कि इन यात्राओं के दौरान उसके इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया से सीधे कनेक्शन बने. रायपुर के फार्महाउस और क्लबों में होने वाली नाइट पार्टियों में उसकी मौजूदगी और रसूखदार लोगों से नजदीकियों की बात भी सामने आई है.
बीजेपी ने क्या लगाया आरोप?
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि नव्या का नेटवर्क शराब घोटाले से जुड़े आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर से भी जुड़ा है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की इस नेटवर्क में संलिप्तता की जांच होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि राज्य में नशे का कारोबार कैसे फल-फूल रहा था और ड्रग्स पाकिस्तान से यहां तक कैसे पहुंच रहे थे.
पहले ही शराब घोटाले को लेकर कई हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो गई हैं. अब ड्रग्स केस ने विपक्ष को नया मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आरोप लगाकर अपने पाप नहीं धो सकती, जबकि बीजेपी का दावा है कि ड्रग्स सिंडिकेट में कई बड़े चेहरे और उजागर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया', ट्रंप के बयान पर जानें MEA ने क्या दिया जवाब