'हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया', ट्रंप के बयान पर जानें MEA ने क्या दिया जवाब

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर एक पोस्ट किया. इस पर MEA ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर एक पोस्ट किया. इस पर MEA ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (SM)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के बीच भारत के साथ मौजूदा रिश्तों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. ट्रंप  ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट को शेयर कया. उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस दोनों को चीन के हाथों खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एससीओ शिखर सम्मेलन वाली फोटों को सामने रखना. उन्होंने कहा कि ईश्वर करे कि इनका भविष्य लंबा और बेहतर हो.

Advertisment

आपको बता दें कि पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग सहित दुनिया के कई नेता चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में एकत्र हुए थे. इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप  के कड़े टैरिफ के ​खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास कहने को लेकर कुछ भी नहीं है. 

चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान पुतिन और शीजिनपिंग के साथ उनकी अलग केमेस्ट्री दिखाई दी. इनकी तस्वीरों ने पश्चिमी देश समेत पूरी दुनिया में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं. इसके साथ ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ नया वर्ल्ड ऑर्डर भी तैयार किया है. 

मगर अब देर हो चुकी है: ट्रंप 

एससीओ सम्मेलन के बाद ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को एकतरफा बताया. उन्होंने कहा, "अमेरिकी कंपनियां ने भारत में अपना सामान बेचने में असमर्थता जताई है. रूस से भारत भारी मात्रा में तेल और रक्षा उपकरण खरीद रहा है, वहीं अमेरिका से बहुत कम." उन्होंने दावा किया कि भारत ने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने का प्रयास किया है. मगर अब देर हो चुकी है. उन्हें ऐसा सालों पहले कर लेना चाहिए था."

MEA America President Donald Trump Donald Trump
Advertisment