logo-image

छत्तीसगढ़ : कोयला माफिया पर कार्रवाई के बाद अचानक ट्रांसफर से नाराज SI ने दिया इस्तीफा

थाना प्रभारी ने कोयला माफिया उत्खनन करते हुए गाड़ियां पकड़ी थीं

Updated on: 04 Mar 2019, 02:50 PM

रायगढ़:

कोयला माफिया उत्खनन की गाड़ियां पकड़ने वाले घरघोड़ा थाना प्रभारी मनीराम राठौर ने एसपी को पत्र के जरिए अपना इस्तीफा दे दिया. शनिवार को भेजे पत्र में राठौर ने कहा है कि उनके आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची है, वे अब नौकरी नहीं कर सकते. दरअसल मामला 27 फरवरी को सुबह का है थाना प्रभारी ने कोयला माफिया उत्खनन करते हुए गाड़ियां पकड़ी थीं. इसी दिन शाम को 10 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए गए. इसमें मनीराम राठौर का भी नाम था, उनका ट्रांसफर घरघोड़ा से धरमजयगढ़ थाना प्रभारी के रूप में हुआ. जबकि, दो माह पहले ही 27 दिसंबर को राठौर घरघोड़ा थाना प्रभारी बने थे.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से हो रहा समुद्री जीवाश्म पार्क का विकास, पाए गए करोड़ों साल पुराने जीवाश्म

एसआई राठौर ने इस्तीफे में ये भी लिखा है कि धरमजयगढ़ में पदस्थ करने के बजाय लाइन अटैच कर दें. एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने इस्तीफा डाला जरूर था. पर अभी तक मुझे नहीं मिला है. राठौर के ट्रांसफर को कोल माफिया के रसूख से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन पुलिस विभाग ट्रांसफर को सामान्य प्रक्रिया बता रहा है.

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में टि्वटर वार, हथियार फैक्ट्री के उद्धाटन पर सियासी जंग, देखें VIDEO