Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हो रही है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी राज्य में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के जंगलों में हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में हुई. जहां दो वर्दीधारी नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के शवों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ जाएंगे गृह मंत्री शाह
बता दें कि बीजापुर में हुई ये मुठभेड़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से 24 घंटे पहले हुआ है. शाह रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि राज्य में लगातार नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो रही है. गुरुवार को भी राज्य में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 7 नक्सली मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे, महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 परियोजना का करेंगे लोकार्पण
नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
पुलिस के मुताबिक, उन्हें लेंड्रा इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद उन्होंने केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन शूरू करने के लिए भेजा गया. जैसे ही सुरक्षा बल लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे, वहां मौजूद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवानों की जवाबी कार्रवाई की उसके बाद नक्सली मौके से भागने लगे. इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो वहां से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए.
पिछले तीन दिनों से अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़
बता दें कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है. राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय नक्सली बीजापुर में ही है. जहां पिछले तीन दिनों से लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. कल यानी गुरुवार को भी यहां एक मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सात नक्सली मारे गए थे. इसके सात ही बुधवार को हुए एक एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया था.