प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच चुके हैं. आज से वह महाकुभ्भ का औपचारिक शुभारंभ करने वाले हैं. इस मौके पर महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजना का लोकार्पण करने वाले हैं. इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेपुर धाम कॉरिडोर के लोकार्पण को शामिल किया जाएगा. डिजिटल महाकुभ्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम कुभ्भ सहायक चैटबॉट को लांच करने वाले है. पीएम मोदी करीब चार घंटे तक प्रयागराज रहने वाले हैं. वे 3.30 बजे तक यहां पर रहने वाले हैं.
प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंच चुके हैं. यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की. संगम के करीबी किले में अक्षय वट की पूजा करनेंगे. इसके बाद वे लेटे हुनमान के दुर्शन करेंगे. इसके बाद सरस्वती कूप का पूजन करने के बाद दोपहर 1.30 बजे प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे. कई परियोजनाओं का वह उद्घाटन और शिलान्यास करीब 2 बजे वह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसमें 5500 करोड़ से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटना और शिलान्यास करने वाले हैं. इस दौरान पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं.
संगम पहुंच को आसान बनाया जाएगा
इस दौरान प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करने वाले हैं. इसमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा शामिल है. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की संगम पहुंच को आसान बनाया जाएगा. अध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पीएम कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेले 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नई जानकारी देंगे.