Advertisment

कौन है ये इंटरनेशनल बिजनेस के द्रोणाचार्य? जानें कैसे तय किया जमीन से आसमान का सफर

Business news: सिर्फ और सिर्फ व्यापार ही एक ऐसी युक्ति है. जिससे सपने पूरे किये जा सकते हैं. लेकिन व्यापार समय मांगता है, इसलिए लोग इस तरफ जानें के लिए रिस्क मानते हैं. साथ ही इसमें डूबने का चांस भी बना रहता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
DR3

DR3 Photograph: (GOOGALE)

Advertisment

Business news: सिर्फ और सिर्फ व्यापार ही एक ऐसी युक्ति है. जिससे सपने पूरे किये जा सकते हैं. लेकिन व्यापार समय मांगता है, इसलिए लोग इस तरफ जानें के लिए रिस्क मानते हैं. साथ ही इसमें डूबने का चांस भी बना रहता है. लेकिन देश में कई ऐसे नाम हैं जिन्होने जमीन से आसमान तक का सफऱ तय कर दिखाया है. ये आज युवाओं व नए नवेले बिजनेसमैन के प्रेरणा भी बने हैं. इन्हीं में से एक नाम जो आज सबसे ज्यादा चर्चित है. उसका नाम है डॅा मानव  आहुजा. इन्होने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में डंका  बजाया है. बताया जा रहा है कि ये एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अब ये इवेंट के माध्यम से राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों युवा व्यापारियों को प्रेरित कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अलर्ट! पांच दिनों तक घरों से निकलना होगा मुश्किल, दिन में छा जाएंगा अंधेरा, IMD की चेतावनी

लोकल से ग्लोबल का सफर 

डॉ. आहुजा की खासियत है कि वो बिजनेस की बड़ी-बड़ी चुनौतियों को आसान बना देते हैं. "लोकल से ग्लोबल" का उनका मंत्र छोटे और मंझले कारोबारियों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है. ठाणे में होने वाले इस इवेंट में वो एक्सपोर्ट बिजनेस की बारीकियों पर चर्चा करेंगे और ये बताएंगे कि कैसे आपका बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना सकता है. लोगों को इंटरनेशनल मार्केटिंग, फाइनेंस और बिजनेस एक्सपोर्ट के गुर सिखाने में ये व्यक्ति माहिर है. "इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. सही रणनीति, सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप अपने बिजनेस को ग्लोबल बना सकते हैं..  

 क्यों हो रही चर्चा 

डॉ. आहुजा को लोग इंटरनेशनल बिजनेस का द्रोणाचार्य कह रहे हैं. उनकी गहरी समझ और अनुभव ने हजारों लोगों को अपने सपने पूरे करने का हौसला दिया है.  तो अगर आप भी अपने बिजनेस को "लोकल से ग्लोबल" ले जाना चाहते हैं, तो ये इवेंट आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है.

Business
Advertisment
Advertisment
Advertisment