ट्रंप के भारी भरकम टैरिफ का नहीं दिखा असर, भारत के अमेरिकी निर्यात में आया रिकॉर्ड उछाल

India Export to US: ट्रंप के टैरिफ का भी भारतीय निर्यात पर कोई असर देखने को नहीं मिला, बल्कि नवंबर के महीने में इसमें भारी उछाल दर्ज किया है. जिसने पिछले दस सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया.

India Export to US: ट्रंप के टैरिफ का भी भारतीय निर्यात पर कोई असर देखने को नहीं मिला, बल्कि नवंबर के महीने में इसमें भारी उछाल दर्ज किया है. जिसने पिछले दस सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump Tariff

ट्रंप के टैरिफ पर भारी पड़ा भारतीय निर्यात Photograph: (X@WhiteHouse)

India Export to US:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी भारत के अमेरिकी निर्यात में कोई असर देखने को मिला है. बल्कि इसके उल्टा इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बता दें कि अवैध प्रवासियों और ड्रग्स के अवैध आयात को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के मध्यम में कई देशों पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया है.

Advertisment

इसके साथ ही ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी आयात पर लगाए गए टैरिफ के चलते भारत भी भारी भरकत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी. ये टैरिफ अगस्त में ही लागू हो गया था. भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ के बाद भी इसके आयात में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली. बल्कि पिछले महीने यानी नवंबर में इसमें भारी उछाल दर्ज किया गया.

भारत के अमेरिकी निर्यात में कितना हुआ इजाफा?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ भी भारत के आयात को नहीं रोक पाया. नवंबर के महीने में इसका 'धुआं' निकल गया. तमाम प्रतिबंध और कोशिशों के बाद भारत के अमेरिकी निर्यात में 22 प्रतिशत का भारी उछाल दर्ज किया गया. बता दें कि नवंबर 2024 में भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 5.70 अरब डॉलर था, लेकिन नवंबर 2025 में ये बढ़कर 6.98 अरब डॉलर पहुंच गया. नवंबर 2025 के ये आंकड़े न सिर्फ ट्रंप की नीतियों पर भारी पड़े हैं बल्कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है. जो दे दिखाती है कि भारत की अर्थव्यवस्था किसी भी वैश्विक दबाव को झेलने में सक्षम है.

इसी साल अगस्त में लागू हुआ था नया टैरिफ

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी साल मई और जून के महीने में भारत, चीन, मैक्सिको समेत कई देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. ट्रंप का मकसद इन देशों से अमेरिका में निर्यात को कम या सीमित करना था. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. जो 27 अगस्त को लागू हुआ था. अगस्त में लागू हुए इस टैरिफ का असर सितंबर और अक्टूबर में दिखाई दिया.

जिससे निर्यात में गिरावट आई थी. लेकिन नवंबर में इस टैरिफ का असर भारतीय निर्यात पर दिखाई नहीं दिया. बता दें कि अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों विशेषकर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल की मांग काफी है. यही नहीं उपभोक्ता इसके लिए भारी भरकम टैक्स चुकाने से भी पीछे नहीं हट रहे और भारती उत्पादों पर भरोसा जता रहे हैं.

भारत के निर्यात पर क्या बोले वाणिज्य सचिव?

इसे लेकर वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि, 50 प्रतिशत टैरिफ लगने के बाद सितंबर और अक्टूबर में भारत के निर्यात में कमी आई थी. लेकिन नवंबर में हमने उस नुकसान की भरपाई की, साथ ही नया कीर्तिमान भी स्थापित किया. उन्होंने कहा कि नवंबर का महीना भारतीय निर्यात के लिए शानदार रहा. जिसमें कुल वस्तु निर्यात के मामले में पिछले 10 वर्षों के नवंबर महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने 38 अरब डॉलर के आंकड़े को कभी पार नहीं किया था, लेकिन इस बार हमने 38.13 अरब डॉलर का निर्यात किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत का कुल वस्तु निर्यात सालाना आधार पर 19.38 प्रतिशत उछाल के साथ 38.13 अरब डॉलर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भारत पर 50% टैरिफ को खत्म करने का प्रस्ताव पेश, फैसले को 'अवैध' करार दिया

trump tariff
Advertisment