Satyapal Malik Net Worth: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिका का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह गुर्दे की बीमारी से लंबे वक्त से जूझ रहे थे. सत्यपाल मलिक ने दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट से की गई. आइए जानते हैं कि सत्यपाल मलिक अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक
दिग्गज राजनेता सत्यपाल मलिक अपने निधन के बाद अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं. इस सवाल का जवाब है 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति वह छोड़ गए हैं. दरअसल उनकी संपत्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल 4 मिलियन डॉलर के आस-पास नेटवर्थ है. इसे भारतीय रुपयों में देखें तो यह 35 करोड़ 13 लाख रुपए के आस-पास है.
सत्यपाल मलिक देश के ऐसे फॉर्मर गवर्नर रहे जिनकी संपत्ति करोड़ों में रही. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार, मेघालय और गोवा के राज्यपाल के तौर पर भी काम किया.
कहां-कहां किया निवेश
चुनाव आयोग के दिए हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था उसके मुताबिक मलिक और उनके आश्रितों के बैंक खातों मे 19 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा थी. उन्होंने शेयर, डिबेंचर्स औऱ बॉन्ड में भी 2 लाख 10 हजार रुपए का निवेश किया था.
मलिक के पास 180 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी भी मिली थी. ऐसे में उनकी चल संपत्ति 22 लाख रुपए करीब बताई जा रही है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो यह भी 21 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर कोई देनदारी नहीं है.
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस
यह भी पढ़ें - Satyapal Malik Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिका का निधन, बहुत ही रोमांचक है राजनीतिक सफर