Top 5 Mutual Fund 2021: 2020 में स्मालकैप फंड ने किया मालामाल, 2021 में किस फंड में लगाएं पैसा, जानिए यहां

Year Ender 2020: कोरोना ने इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार के साथ-साथ निवेश के अन्य प्रोडक्ट में निवेश करने वालों को काफी नुकसान पहुंचाया था. शेयर बाजार धराशायी होने से म्यूचुअल फंड (Top 5 Mutual Fund 2021) के रिटर्न भी निगेटिव में पहुंच गए थे.

Year Ender 2020: कोरोना ने इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार के साथ-साथ निवेश के अन्य प्रोडक्ट में निवेश करने वालों को काफी नुकसान पहुंचाया था. शेयर बाजार धराशायी होने से म्यूचुअल फंड (Top 5 Mutual Fund 2021) के रिटर्न भी निगेटिव में पहुंच गए थे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Year Ender 2020-Mutual Fund Latest Update

Year Ender 2020-Mutual Fund Latest Update( Photo Credit : newsnation)

Year Ender 2020: साल 2020 को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के लिए भविष्य में याद किया जाएगा. हालांकि पिछले साल से ही कोरोना की शुरुआत हो चुकी थी और अभी भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. इसके असर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है. कोरोना ने इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार (Share Market) के साथ-साथ निवेश (Top 5 Mutual Fund 2021) के अन्य प्रोडक्ट में निवेश करने वालों को काफी नुकसान पहुंचाया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2020 में कैसी रही शेयर मार्केट की चाल, 2021 में कौन से शेयर दे सकते हैं बंपर रिटर्न

कुछ स्मालकैप फंड ने 50 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न
शुरुआत में शेयर बाजार धराशायी होने से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund-Share Market In 2020) के रिटर्न भी निगेटिव में पहुंच गए थे. आंकड़ों की बात करें तो इस साल स्मालकैप म्यूचुएल फंड ने निवेशकों की झोली सबसे ज्यादा भरी है. कुछ स्मालकैप फंड ने तो 2020 में 50 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न कमा कर दिया है. 

publive-image

यह भी पढ़ें: 2020 में Hero Splendor के सिर बंधा नंबर वन का ताज, देखें टॉप 10 बाइक की लिस्ट

50 फीसदी तक नीचे पहुंच गए थे पोर्टफोलियो
बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों के पोर्टफोलियो 50 फीसदी तक नीचे पहुंच गए थे. वहीं अब जबकि मार्केट नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है तो म्यूचुअल फंड के रिटर्न में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. कुछ म्यूचुअल फंड (2020 Top 5 Mutual Fund) स्कीमों ने तो निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड (Top 5 Mutual Fund 2021) ने FD, सोना, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं और बॉन्ड्स जैसे निवेश प्रोडक्ट को काफी पीछे छोड़ दिया है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको 2020 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड के अलावा 2021 के लिए ऐसे पांच बेहतरीन म्यूचुअल फंड के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके आप बंपर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

publive-image

यह भी पढ़ें: Year Ender 2020: 2020 में इन 10 कारों की रही धूम, देखिए पूरी लिस्ट

2020 BEST EQUITY LARGE CAP FUNDS

FUNDSRETURN
Canara Robeco Bluechip Equity Fund-Regular Plan-Growth16.60%
JM Large Cap Fund-Growth  13.90% 
Axis Bluechip Fund-Regular Plan-Growth 13.39%
UTI Mastershare Unit Scheme-Growth Option12.33% 
IDFC Large Cap Fund-Regular Plan-Growth 11.33% 

2020 BEST EQUITY MIDCAP FUNDS

FUNDRETURN
PGIM India Midcap Opportunities Fund-Regular Plan-Growth 43.10%
Quant Mid Cap Fund-Growth  35.21% 
UTI Mid Cap Fund-Growth Option  27.51% 
Baroda Mid Cap Fund-Plan A-Growth Option 27.46% 
SBI Magnum Midcap Fund-Regular Plan-Growth  24.37% 

2020 BEST EQUITY SMALLCAP FUNDS

FUNDRETURN
Quant Small Cap Fund- Growth Plan  67.13%
BOI AXA Small Cap Fund- Regular Plan-Growth  47.27%
Canara Robeco Small Cap Fund-Regular Plan-Growth 36.57% 
Principal Small Cap Fund- Regular Plan-Growth31.23% 
DSP Small Cap Fund-Regular Plan-Growth 30.97% 

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक अगले साल यानि 2021 में म्यूचुअल फंड में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि कुछ चुने हुए फंड में निवेश से अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है. अजय का मानना है कि 2021 के लिए टॉप 5 म्यूचुअल फंड Axis Bluechip Fund Direct Plan Growth, Nippon India Large Cap Fund Direct Growth, Axis Long Term Equity Direct Plan Growth, Axis Midcap Direct Plan Growth और  SBI Small Cap Fund Direct Growth हैं. 

publive-image

यह भी पढ़ें: सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है, निवेशकों को इससे कैसे होता है फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Year Ender 2020 एमएफ इक्विटी म्यूचुअल फंड Mutual Fund 2020 म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट 2021 Top 10 Mutual Fund म्यूचुअल फंड्स लेटेस्ट म्यूचुअल फंड न्यूज Top 10 MF 2020 Top 5 Mutual Fund Top 5 Mutual Fund 2021 म्यूचुअल फंड
Advertisment