टोमैटो का बिजनेस दिलाएगा पैसा ही पैसा, सरकार की मदद से मोटी कमाई

Tomato Sauce Business: टोमैटो सॉस का इस्तेमाल आज हर किचन में हो रहा है. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए टोमैटो सॉस का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में टोमैटो सॉस की मांग बाजार में तेज है

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Tomato Sauce Business

Tomato Sauce Business( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Tomato Sauce Business: खुद का बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए हम एक नया बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस आइडिया से मोटी कमाई कर सकते हैं. हम यहां टोमैटो सॉस के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. टोमैटो सॉस का इस्तेमाल आज हर किचन में हो रहा है. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए टोमैटो सॉस का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में टोमैटो सॉस की मांग बाजार में तेज है, इसका बिजनेस शुरू कर लाखों की कमाई हो सकती है. आइए जानते हैं टोमैटो सॉस के बिजनेस से जुड़ी जरूरी बातें-

Advertisment

publive-image

बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी 
टोमैटो सॉस के बिजनेस में खर्च की बात करें तो इसमें कुल 7.82 लाख रुपये का खर्च आता है. मशीनरी और इक्यूपमेंट के खर्च के लिए 2 लाख रुपये की जरूरत होती है. वर्किंग कैपिटल के लिए आपको जेब से 5.82 लाख रुपये देने होते हैं. इसमें टमाटर, रॉ मटेरियल, पैकिंग आदि का खर्च शामिल होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi Under Triple Attack: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG के दाम बढ़े

सरकार भी करती है आर्थिक मदद
बिजनेस शुरू करने वालों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको सरकार की मदद भी मिल जाती है. टोमैटो सॉस का बिजनेस शुरू करते हैं तो सरकार इसके लिए 80 फीसदी पैसा लोन के रूप में देगी. लोन मुद्रा योजना के तहत बिजनेस के लिए लोन आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 1.95 लाख रुपये निवेश करना होगा जिसमें 1.50 लाख रुपये का टर्म लोन लिया जा सकेगा.

publive-image

कितनी होगी कमाई
टोमैटो सॉस का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें सालाना 28.80 लाख रुपये का टर्नऑवर हो सकता है. कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन को घटाने के बाद आपकी महीने में करीब 40 हजार रुपये खुद की आमदनी होगी.

HIGHLIGHTS

  • 7- 8 लाख रुपये के खर्च में बिजनेस शुरू होता है
  • इसमें सालाना 28.80 लाख रुपये टर्नऑवर होता है
How can I start my own business with no money Eat Tomato Business idea top 10 business ideas Tomato Business how to start a business Tomato benefit
      
Advertisment