logo-image

Petrol- Diesel की कीमतों का रविवार को भी ऊपर चढ़ा ग्राफ, नहीं थम रहा सिलसिला 

Petrol- Diesel Price Today: आज भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में (Petrol- Diesel Price Hike) प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कुल 8 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाया है.

Updated on: 03 Apr 2022, 07:08 AM

highlights

  • 13 दिनों में 11 बार बढ़ चुके है पेट्रोल- डीजल की कीमतें
  • रविवार को भी कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की दर से रहा इजाफा

नई दिल्ली:

Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol- Diesel Price Hike) का ग्राफ ऊपर चढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को मिली एक दिन की राहत के बाद फिर शनिवार से कीमतें (Petrol- Diesel Price Hike) बढ़ना शुरू हो गई हैं. ऑयल कंपनियां अपने घाटे को पूरा करने के लिए पिछले महीने 22 मार्च से ही पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है. 
रविवार यानि आज भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में (Petrol- Diesel Price Hike) प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कुल 8 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाया है.
रविवार, 3 अप्रैल 2022 को ये रहेंगी पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol- Diesel Price Hike)
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में  80 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा हुआ है. 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब 103.41 रुपये देने होंगे. डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद नई कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे प्रति लीटर इजाफे के बाद नई कीमत 118.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 85 पैसे प्रति बढ़ने के बाद नई कीमत 102.64 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ेंः GST कलेक्शन से सरकार की हुई चांदी, क्या आम आदमी को मिलेगी राहत?

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे प्रति लीटर के इजाफे बाद नई कीमत 113.03 रुपये हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद नई कीमत 97.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 75 पैसे का उछाल आया है. नई कीमत 108.96 रुपये प्रति लीटर रहेगी. डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर इजाफे के बाद नई कीमत 99.04 रुपये प्रति लीटर है.