कोरोना वायरस का असर, इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में निवेश से निवेशकों को लगा बड़ा झटका

म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) के प्रबंधन के तहत अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में कुल संपत्ति बढ़ी है. पिछले वर्ष 22.26 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 7.5 प्रतिशत बढ़कर 23.93 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Stock Market

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund)( Photo Credit : फाइल फोटो)

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) योजनाओं में मार्च 2020 की तुलना में अप्रैल महीने में शुद्ध निवेश लगभग 46 प्रतिशत गिरकर 6,212.96 करोड़ रुपये हो गया है. महीने-दर-महीने के आधार पर यह गिरावट कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट और राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर दर्ज की गई है. मार्च में इसकी स्थिति 11,485 करोड़ रुपये पर थी. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों से पता चला है कि इक्विटी योजनाओं की आमदनी में साल-दर-साल 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये बड़ा अनुमान

अप्रैल 2020 मेंएसआईपी एयूएम 2,75,982.88 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में कुल संपत्ति बढ़ी है. पिछले वर्ष 22.26 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 7.5 प्रतिशत बढ़कर 23.93 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वहीं म्यूचुअल फंड में लोगों के निवेश के लिए लोकप्रिय माध्यम माने जाने वाले एसआईपी एयूएम व एसआईपी की बात करें तो इसमें बढ़ोतरी और गिरावट दोनों ही दर्ज की गई हैं. एसआईपी एयूएम अप्रैल 2020 में 2,75,982.88 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2020 तक 2,39,886.13 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 36,096.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.

यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद 226 लाख टन के पार

इसके अलावा अप्रैल 2020 के लिए एसआईपी का योगदान 8,376.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2020 में यह 8,641.20 करोड़ रुपये था। यानी कोरोना संकट के दौरान इसमें गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: SBI से होम, ऑटो या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Investment covid-19 Coronavirus Lockdown Top 5 Mutual Fund Coronavirus Epidemic Best Equity Mutual Funds lockdown Equity Mutual Fund coronavirus
      
Advertisment