Gautam Adani एशिया में Mukesh Ambani को पीछे छोड़ बने सबसे बड़े रईस

Gautam Adani Became Asia's Richest Person: ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 100 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Gautam Adani

Gautam Adani( Photo Credit : Twitter @gautam_adani)

Gautam Adani Became Asia's Richest Person: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का डंका पूरे एशिया (Asia) में बज गया है. उन्हें एशिया (Asia) के सबसे अमीर शख्स होने का टैग मिल गया है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में वे 10वें पायदान पर आ खड़े हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 100 बिलियन डॉलर हो चुकी है. इसके साथ ही वे भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Petrol- Diesel की कीमतों का रविवार को भी ऊपर चढ़ा ग्राफ, नहीं थम रहा सिलसिला 

मुकेश अंबानी को भी रेस में पछाड़ा 
अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सफलता की रैंक में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से भी बाजी मार ली है. ब्लूमबर्ग के इंडेक्स में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब 11वें पायदान पर हैं. गौतम अडानी (Gautam Adani) के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के 11 वें और एशिया के दूसरे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 99 बिलियन डॉलर रही गई. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 9.03 बिलियन डॉलर की बढ़ातरी दर्ज हुई है.

अडानी की संपत्ति में हुआ जबरदस्त इजाफा
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस सफलता के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani) 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ सेंटीबिलियनेयर्स क्लब (Centibillionaires Club) का हिस्सा बन गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • Centibillionaires Club में शामिल हुए गौतम अडानी
  • मुकेश अंबानी को भी रेस में पीछे कर आगे रहे गौतम अडानी
gautam adani rank gautam adani news gautam adani latest news Gautam Adani gautam adani company gautam adani family gautam adani business gautam adani net worth
      
Advertisment