/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/12/modi-56.jpg)
7th Pay Commission fitment factor Update( Photo Credit : NewsNation)
7th Pay Commission Update: हाल ही में भारत सरकार (central government) ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी से 34 फीसदी की दर पर खिसक गया. यह बदलाव इसी साल 1 जनवरी 2022 से लागू माना गया है. इसी कड़ी में अब माना जा रहा है कि केंद्रीय सरकार जल्द फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार के कर्मचारी यूनियन न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Gautam Adani बने दुनिया के 6वें अमीर शख्स, Mukesh Ambani खिसक गए पीछे
साथ ही फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार DA के बाद फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी दी जा रही है. अगर केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा कर 3.68 प्रतिशत करती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा.
HIGHLIGHTS
- इस समय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है
- फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग है