Gautam Adani बने दुनिया के 6वें अमीर शख्स, Mukesh Ambani खिसक गए पीछे

Gautam adani rank in world: इस महीने की शुरूआत में गौतम अडानी (Gautam Adani) के एशिया (Asia) के सबसे अमीर शख्स बनने की खबर से वे सुर्खियों में आए थे. इसके बाद गौतम अडानी (Gautam Adani)दुनिया के टॉप 10 अमीर शख्सों में 9 वें शख्स बने.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
gautam adani rank in world

gautam adani rank in world( Photo Credit : NewsNation)

Gautam adani rank in world: अडानी ग्रुप (Adani Group)के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं. उनकी सक्सेस आसमान की ऊंचाईयों को छू रही है. इस महीने की शुरूआत में गौतम अडानी (Gautam Adani) के एशिया (Asia) के सबसे अमीर शख्स बनने की खबर से वे सुर्खियों में आए थे. इसके बाद गौतम अडानी (Gautam Adani)दुनिया के टॉप 10 अमीर शख्सों में 9 वें शख्स बने और एक बार फिर वे खबरों  में बने हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Mahaveer jayanti 2022: बैंक लगातार 4 दिन रहेंगे इस हफ्ते बंद, जल्दी निपटा लें काम

अडानी ग्रुप (Adani Group)के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के टॉप 10 अमीर शख्सों में 6वें शख्स बन गए हैं. उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. बीते सोमवार को मिल ताजे आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी पर्सनल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में करीब 9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. ताजा अपडेट है कि अब गौतम अडानी (Gautam Adani) गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को भी पछाड़ चुके हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के 6वें अमीर शख्स बन गए हैं.

मुकेब अंबानी रह गए कहीं पीछे

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  इस समय दुनिया के 11 वें अमीर शख्स बने हुए हैं. फोब्र्स रियल टाइम अरबपति इंडेक्स के अनुसार, सोमवार के कारोबारी सत्र के अंत में गौतमन अडानी की नेटवर्थ 121.9 अरब डॉलर रही. वहीं अडानी की नेटवर्थ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से 22 अरब डॉलर ज्यादा है.

HIGHLIGHTS

  • गौतम अडानी पर्सनल नेटवर्थ में करीब 9 बिलियन डॉलर का इजाफा
  • Mukesh Ambani अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर
gautam adani rank gautam adani news gautam adani latest news Gautam Adani gautam adani company gautam adani business gautam adani net worth
      
Advertisment